ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना, लगाए ये बड़े आरोप
ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में शराबबंदी की घोषणा की थी, लेकिन आज भी राज्य में शराब की नदियां बह रही है.
![ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना, लगाए ये बड़े आरोप ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh Raman Singh targeted CM Bhupesh Baghel ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना, लगाए ये बड़े आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/646a092a3621b97273f3eb65c5feb775_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: 17 दिसबंर को छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार को तीन साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर एबीपी के खास कार्यक्रम एबीपी शिखर सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह शामिल हुए. सम्मेलन में जहां एक तरफ सीएम भूपेल ने कांग्रेस के गुणगान किए, तो वहीं दूसरे तरफ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल जिस भी जगह गए है बंटाधार करके ही लौटे है.
इस सरकार ने युवाओं के साथ किया धोखा
रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में शराबबंदी की घोषणा की थी, लेकिन आज भी राज्य में शराब की नदियां बह रही है. घर-घर में फोन पर शराब भेजी जा रही है. इसके साथ ही इस सरकार ने नवयुवकों के साथ धोखा किया है, अभी तक किसी को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया. इन्होंने महिलाओं के साथ भी हमेशा ही छल किया है. इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में रेत, लैंड और कोल माफिया की सरकार है.
वोट को पैसों से नहीं खरीद सकते
इतना ही नहीं रमन सिंह ने ये भी कहा कि भूपेश बघेल अभी तक जहां भी गए बंटाधार करके ही वापस लौटे है. अमेठी गए बुरी तरह से हराकर लौटे, असम गए वहां भी हार मिली. इससे साफ पता चलता है कि अगली बारी यूपी की है, क्योंकि अब वो यूपी गए हैं तो यहां भी कांग्रेस को हारवाकर ही मानेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छतीसगढ़ के पैसों का गलत यूज कर रही है. पार्टी इन पैसों से यूपी में चुनाव लड़ रही है. पार्टी के लिए भूपेश बघेल की सरकार एटीएम की तरह है. लेकिन वो नहीं जानते कि यूपी में कांग्रेस को एकबार फिर हार का दर्द झेलना पड़ेगा.
भूपेश बघेल पर बरसे रमन सिंह
छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए रमन सिंह ने कहा कि बीते तीन साल राज्य के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने राज्य में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया है. क्योंकि ये सरकार खुद ही पूरी तरह कर्ज में डूबी हुई है. राज्य सरकार सिर्फ विकास की सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)