Shikhar Sammelan Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एबीपी न्यूज शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है, जिसमें दिग्गज राजनेताओं से राज्य के सियासी समीकरण को लेकर चर्चा हो रही है. शिखर सम्मेलन में पूर्व सीएम रमन सिंह, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और अन्य नेता शामिल हुए. इस सम्मेलन में चर्चा के दौरान कुमारी शैलजा से राजनीतिक मुद्दों को लेकर कई सवाल किए गए, जिसके उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले शैलजा कुमारी से सवाल किया गया कि क्या छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के काम से खुश है? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि कि जब तक जीवन खुश नहीं होगा तब तक वह किससे खुश नजर आएंगे, छत्तीसगढ़ में बिल्कुल साफ नजर आता है कि 5 साल की कांग्रेस सरकार ने कुछ तो ऐसा काम किया है, जिससे लोग खुश नजर आ रहे हैं.
2018 विधानसभा में 90 में 68 शीट कांग्रेस के खाते में गई. इसके 4 महीने बाद ही लोकसभा चुनाव में 11 में से 9 सीटें बीजेपी के खाते में जाती है. इस पर उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा में जो कमी रही उस से हम पूरी तरह से ठीक कर चुके हैं. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में बेहतर परिणाम आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में सारी सीटें कांग्रेस के खाते में जाएगी. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वोट चाहिए होता है तभी उन्हें भगवान राम की याद आती है. कांग्रेस ने हर क्षेत्र में काम करके दिखाया है.
कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना
कुमारी शैलजा का कहना है कि बीजेपी इस बात से बौखला गई है कि जो काम वह 15 साल में नहीं कर पाए वह कांग्रेस ने 5 साल में कर के दिखा दिया है. बीजेपी बिल्कुल नेता विहीन हो चुकी है. हमें गर्व है कि हमारे यहां इतने नेता हैं जो अपने आप में दम रखते हैं. हमने सब को मान सम्मान दिया है. बीजेपी ने हर राज्य में इलेक्ट्रिक सरकार को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब समय आता है तो लोग उसका जवाब देते ही हैं. कर्नाटक में इसकी मिसाल देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 3 हजार रुपये रोजगार भत्ता, छत्तीसगढ़ में AAP ने दीं ये गारंटियां