Kalicharan Arrested : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला 'गालीबाज' कालीचरण खजुराहो से गिरफ्तार
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहने वाले गालीबाज कालीचण को रायपुर पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उसे रायपुर लाया जा रहा है.
Kalicharan Arrested: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कथित संत कालीचरण को रायपुर पुलिस ने खजुराहो के पास बगेश्वरी धाम से सुबह चार बजे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कालीचरण को रायपुर लाने की कार्यवाही की जा रही है. बता दें कालीचरण के खिलाफ टीकापारा थाने में केस दर्ज है. उसी के बाद से पुलिस कथित संत की तलाश कर रही थी.
रायपुर पुलिस की तीन अलग अलग टीमें कालीचरण की तलाश में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली भेजी गई थीं. जिसके बाद आज सुबह रायपुर पुलिस की 7 सदस्यीय टीम को खजुराहो में सफलता मिली.
खजुराहो के एक होटल से गिरफ्तार हुआ है कालीचरण
वहीं रायपुर पुलिस ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि खजुराहो के एक होटल में कालीचरण ठहरा हुआ है. कालीचरण के सभी मोबाइल भी बंद थे. वहीं सूचना के बाद तड़के सवेरे 4.30 बजे पुलिस होटल पहुंच गई जहां से कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस सड़क मार्ग के जरिए कालीचरण महाराज को रायपुर ला रही है. शाम के पांच बजे तक उनके रायपुर पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद कालीचरण महाराज की कोर्ट में पेशी की जाएगी.
कालीचरण ने रायपुर धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी
बता दें कि खुद को कालीपुत्र बताने वाले कालीचरण ने रायपुर धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने कालीचरण के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं 27 दिसंबर देर रात कालीचरण ने अपने यूट्यूब चैनल पर 8 मिनट 51 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में कालीचरण ने कहा था कि उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं कि उसने गांधी के लिए अपशब्द कहे.
इस वीडियो में भी कालीचण ने फिर से राष्ट्रपित महात्मागांधी के लिए अपशब्द कहे. उसने सरदार पटेल की बजाय नेहरू को प्रधामंत्री बनने पर सवाल उठाये. कालीचरण इतने पर ही नहीं थमा उसने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं वंशवाद का जनक बताया.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ की सरकार में लिए गए 10 बड़े फैसले जो सुर्खियां बने