Anti Corruption Bureau News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज भ्रष्टाचार (Corruption) पर कड़ा प्रहार किया है. रिश्वतखोर इंजीनियर को 50 हजार रुपये की नकदी (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मुकेश साव नगर पंचायत भैरमगढ़ में सब इंजीनियर के पद पर तैनात है. सब इंजीनियर मुकेश साव पर बिल पास कराने के एवज में एक लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है. बताया जा रहा है कि जय बालाजी हार्डवेयर के प्रोपराइटर लव कुमार रायडू का निर्माण कार्य बिल बकाया था. निर्माण कार्य का बिल पास करने के बदले रिश्वत की मांग की गई थी. पीड़ित पर लंबे समय से एक लाख 30 हजार देने का दबाव बनाया जा रहा था.
रिश्वतखोर इंजीनियर रंगे हाथ ACB के फंदे में आया
पीड़ित ने शिकायत जगदलपुर स्थित एसीबी कार्यालय में की. रिश्वत के आरोप को सही पाए जाने पर आज भैरमगढ़ नगर पंचायत में एसीबी की टीम ने दबिश देकर 50 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव को रंगे हाथ धर दबोचा. जगदलपुर से पहुंची एसीबी की कार्रवाई पर कार्यालय में हड़ंकप मच गया. शिकायतकर्ता लव कुमार रायडू ने बताया कि निर्माण कार्य का बिल पास कराने के नाम पर लंबे समय से सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव रिश्वत की मांग कर रहा था.
शिकायतकर्ता लव कुमार रायडू की जय बालाजी हार्डवेयर की दुकान है. सब इंजीनियर ने एक लाख 30 हजार रूपये की डिमांड की थी. बड़ी रकम देने में असमर्थता जताने के बावजूद सब इंजीनियर दबाव बनाता रहा. आखिरकार जगदलपुर एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में शिकायत करने का फैसला किया. शिकायत पर जगदलपुर से आई एसीबी की टीम ने आरोपी सब इंजीनियर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. आरोपी सब इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ने के बाद एसीबी की टीम आगे की कार्यवाही कर रही है.
Durg Crime News: हर रोज 'काली' बोलकर मारता था ताना, तंग आकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट