Adipurush: छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा बोले- 'आदिपुरुष का विरोध BJP का चुनावी एजेंडा'
Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष को लेकर छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए इसे प्रोपेगेंडा का हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा कि सारे प्रोपेगेंडा फेल साबित हो रहे हैं.
![Adipurush: छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा बोले- 'आदिपुरुष का विरोध BJP का चुनावी एजेंडा' Adipurush Controversy Chhattisgarh Minister Kawasi Lakhma said protest against film part of BJP propaganda ANN Adipurush: छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा बोले- 'आदिपुरुष का विरोध BJP का चुनावी एजेंडा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/5ff77d69462f9be9c4e25f889a0bf8881687366182442651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jagdalpur News: बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज होने के बाद से विवादों के घेरे में है. फिल्म के विरोध में कई बड़े सियासी चेहरे भी मैदान कूद पड़े हैं. फिल्म आदिपुरुष को लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. बुधवार (21 जून) को जगदलपुर (Jagdalpur) पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने फिल्म को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि इस फिल्म का विरोध केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार के प्रोपेगेंडा का एक हिस्सा है.
'कुल मिलाकर ये बीजेपी का एक चुनावी एजेंडा'
प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि केंद्र सरकार पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास कराती है, फिर सिनेमा हॉल में लगने के बाद इसका विरोध कराती है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर ये बीजेपी का एक चुनावी एजेंडा है. कवासी लखमा ने कहा कि भगवान राम और हनुमान हमारे हैं. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने कौशल्या मंदिर बनाया, रामवनगमन पथ बनाया ,देव गुड़ी बनाया. कांग्रेस पार्टी और भूपेश सरकार राम भगवान को मानने वाले लोग हैं. इसलिए भगवान राम और हनुमान हमारे हैं बीजेपी के नहीं.
विरोध को लेकर सीएम बघेल भी दे चुके है बयान
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव में खुद कहते है कि हनुमान भगवान का नाम लेकर वोट डालो, जिसके बाद भगवान हनुमान ने सबक सिखाया है. इसलिए भगवान राम और हनुमान बीजेपी के साथ नहीं है. चुनाव को लेकर बीजेपी के सारे प्रोपेगेंडा फेल साबित हो रहे हैं. इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आदिपुरुष फिल्म के विरोध को लेकर अपना बयान दिया था. सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म को लेकर कहा कि ये बीजेपी की क्रोनोलॉजी है. पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास कर दिया गया. उन्हीं के लोगों ने इस फिल्म को बनाया और अब इस पर राजनीति भी कर रहे है.
केंद्रीय मंत्री भी फिल्म पर बैन लगाने की कर चुकी है मांग
केंद्र में बीजेपी की अगुवाई सरकार में मंत्री रेणुका सिंह ने भी छत्तीसगढ़ में इस फिल्म में बैन लगाने की मांग मुख्यमंत्री से की थी. हालांकि छत्तीसगढ़ में यह फिल्म बैन नहीं हुई लेकिन इस फिल्म के विरोध को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच प्रदेश में लगातार बयानबाजी जारी है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल इस फिल्म को सिनेमाहॉल से हटाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती एग्जाम का रिजल्ट जारी, इस दिन को होगा फिजिकल फिटनेस टेस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)