Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले है. इसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने अपना चुनावी कैंपेन तेज कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) गुरुवार को छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं, जिस दुर्ग संभाग में कांग्रेस के 6 मंत्री आते हैं. वहीं अमित शाह चुनावी शंखनाद कर रहे हैं लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने अमित शाह से फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की है.


अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे जिसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है. साथ ही विनम्र निवेदन करता हूं कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें.


सीएम बघेल ने भांचा राम गाना शेयर कर दिया यह संदेश
सीएम बघेल ने हमर भांचा राम  के नाम से एक गाना भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें भगवान राम के छत्तीसगढ़ में जहां-जहां कदम पड़े उन जगहों के जिक्र के साथ गाना बनाया गया है. इसके बड़े सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक जानकर मान रहे हैं कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस आगामी चुनाव में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को भगवान राम के नाम पर चुनौती दे रही है. 



सीएम की मांग पर BJP का आया जवाब
सीएम बघेल के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता अमित साहू ने जवाब दिया है. अमित साहू ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कृपया बेवजह की नेतागीरी ना कीजिये. छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री आप हैं. आप ये नैतिक साहस तो दिखाइए, छत्तीसगढ़ में बैन कीजिए. पर उपदेश कुशल बहुतेरे.' आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है. इसी के आधार पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस फिल्म आदिपुरुष में भगवान राम और हनुमान के अपमान का आरोप लगा रही है.


Chhattisgarh: दुर्ग में अमित शाह बोले- 'छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार बनानी है', रमन सिंह को लेकर कही ये बात