Chhattisgarh News: फिल्म 'आदिपुरुष' विवाद पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि क्रोनोलॉजी समझिए. पहले मर्यादा पुरुषोत्तम राम को इन्होंने धीरे-धीरे युद्धक राम बना दिया. हनुमान ज्ञान, भक्ति और शक्ति के प्रतीक हैं, उनको 'एंग्री बर्ड' बना दिया और तीसरी क्रोनोलॉजी यह है कि जो बजरंग दल के लोग बोलते हैं वो शब्द भगवान बजरंगबली से बुलवा रहे हैं. ये इनकी क्रोनोलॉजी है. अब जब जनता इसके खिलाफ खड़ी हो गई तब यह कहते हैं इस पर बैन लगाया जाए.


बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य में फिल्म को प्रतिबंधित करेंगे. छत्तीसगढ़ में सरगुजा से लोकसभा सदस्य ने दावा किया कि जिस तरीके से फिल्म में ‘भगवान राम, माता जानकी और हनुमान’ को प्रदर्शित किया गया है, उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.



Chhattisgarh: कोरबा निगम कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत 


छत्तीसगढ़ में फिल्म का विरोध


सोमवार (19 जून) को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विरोध प्रदर्शन हुआ. बिलासपुर के मैग्नेटो मॉल में लगी फ़िल्म का विरोध करने हिन्दू संगठन पहुंच गए. वे लोग मल्टीप्लेक्स में घुस गए. सिनेमा हॉल के बाहर हिन्दू संगठन के लोग बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. प्रदर्शन के दौरान ही हिंदू एकता संगठन ने नारेबाजी कर फ़िल्म का विरोध किया. वहीं, दुर्ग में वेंकटेश्वर टॉकीज और न्यू बसंत टॉकिज में फिल्म लगी थी. यहां भी हिंदू संगठन ने सिनेमा हॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने वेंकटेश्वर टॉकीज में तो जमकर तोड़फोड़ की.


शनिवार (17 जून) छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़—चिरमिरी—भरतपुर जिले के निवासियों ने फिल्म पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग की और इसे सनातन धर्म के विरूध षड्यंत्र बताया. प्रदर्शनकारियों ने मनेन्द्रगढ़ में फिल्म का प्रदर्शन कर रहे थियेटर के बाहर एकत्र होकर भी विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही ‘कोरिया साहित्य एवं कला मंच’ की सदस्य अनामिका चक्रवर्ती ने कहा कि विरोध शांतिपूर्ण था.