Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भी 'आदिपुरुष' का विरोध, बिलासपुर में हनुमान चालीसा का पाठ, दुर्ग में सिनेमा हॉल में तोड़फोड़
Adipurush Controversy: छत्तीसगढ़ में भी फिल्म आदि पुरुष का विरोध अब देखने को मिल रहा है. हिंदू संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ करके विरोध जताया. दुर्ग में सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ भी किया गया.
Adipurush Film Controversy: भारत(India) के कई राज्यों(States) में फ़िल्म आदिपुरुष (AadiPurush) के खिलाफ हिन्दू संगठन (Hindu organization) के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे है. कई नेता इस फ़िल्म के चित्रण और डायलॉग को लेकर निंदा भी कर चुके है अब छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में भी इस फ़िल्म का विरोध होना शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) और दुर्ग(Durg) में हिन्दू संगठन के लोगो ने सिनेमा हॉल जमकर इस फिल्म का विरोध किया है. बिलासपुर में तो हिंदू संगठन के लोगों ने सिनेमा हॉल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करके अपना विरोध जताया तो वही दुर्ग में हिंदू संगठन के लोगों ने सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की और फिल्म को बंद करने की मांग की है.
सिनेमा हॉल के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ
दरअसल बिलासपुर के मैग्नेटो मॉल में लगी फ़िल्म आदिपुरुष का विरोध करने हिन्दू संगठन के लोग मल्टीप्लेक्स में घुस गए और फ़िल्म का जमकर विरोध किया. सिनेमा हॉल के बाहर हिन्दू संगठन के लोग बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. प्रदर्शन के दौरान ही हिंदू एकता संगठन ने नारेबाजी कर फ़िल्म का विरोध किया. विरोध कर रहे लोगों ने फ़िल्म को बैन करने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन के दौरान मल्टीप्लेक्स के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाज़ी करते नजर आए.
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही
इस दौरान मूवी देख रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सिविल लाइन थाना पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तब मौके पर पुलिस की टुकड़ी पहुंची और विरोध कर रहे लोगों को नियंत्रित किया. सिविल लाइन पुलिस ने 10 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किया गया है.
दुर्ग में सिनेमा हॉल में किया गया तोड़फोड़
इधर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में फिल्म आदि पुरुष को खिलाफ में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेंकटेश्वर टॉकीज और न्यू बसंत टॉकिज के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने तो कटेश्वर टॉकीज में तो जमकर तोड़फोड़ भी किया. टॉकिज के बाहर जमकर नारेबाजी भी किया गया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया. आदि पुरुष के विवादित डायलॉग और भगवान राम हनुमान के चरित्र से छेड़छाड़ के कारण इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है.
लोग क्यों कर रहे इस फ़िल्म का विरोध
बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि आदिपुरुष फिल्म में जो दिखाया और डायलॉग डाला गया है उससे सनातन धर्म के लोगों को ठेस पहुंची है. इस फिल्म में शब्दों का सही इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस फ़िल्म में हनुमान जी का जो डायलॉग बुलवाया गया है वह गलत है. रवि निगम ने कहा कि जब तक इस फिल्म में जो भी त्रुटि है उसे सुधारा नहीं जाएगा तब तक इस फिल्म का विरोध हम करते रहेंगे. दुर्ग जिले के कई सिनेमाघरों को चेतावनी दिया गया है कि जब तक त्रुटि में सुधार ना हो तब तक इस फिल्म को बंद रखने की मांग की है. अगर फिर भी यह फिल्म चलती है तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा.
सीएम बघेल भी इस फिल्म की कर चुके हैं निंदा
आपको बता दें कि आदि पुरुष रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म के कैरेक्टर डायलॉग को लेकर विवाद जारी है. देशभर में इस फ़िल्म के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद इस फिल्म के कंटेंट को लेकर निंदा कर चुके हैं. फिलहाल आदि पुरुष फ़िल्म को लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है हिंदू संगठन के लोगों ने इस फिल्म को बंद रखने की मांग की है. साथ ही इस फिल्म में जो त्रुटियां उसे ठीक करने की मांग कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: कोरबा निगम कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत