Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए दुर्ग प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. उसके बाउजूद भू- माफिया यहां की जमीनों पर लगातार अवैध कब्जा कर रहे हैं. यही नहीं भू- माफिया यहां  जमीनों पर अवैध कब्जा करने के साथ- साथ बिना किसी अनुमति के जमीनों की बिक्री भी कर रहे हैं. साथ ही वो लोगों को गुमराह कर रहे हैं. वहीं अब एसडीएम आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने दुर्ग में अवैध प्लाटिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई की है.


अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर


दुर्ग में अतिक्रमण पर राजस्व विभाग की प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी है. बोरसी, हनोदा रोड और मीनाक्षी नगर में अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलते ही आज एसडीएम लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर निगम दुर्ग का अमला मौके पर पहुंचा. इन जगहों में अवैध प्लाटिंग कर फेंसिंग और डीपीसी कराई गई थी. इसे बुलडोजर से मौके पर ही तोड़ दिया गया.



दुर्ग के रियासी क्षेत्र में किया जा रहा था अवैध प्लाटिंग


एसडीएम लक्षण तिवारी ने बताया कि राजस्व अमले को अतिक्रमण को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया है. फील्ड में बारीक नजर रखने के इन्हें निर्देश दिये गये हैं. इतना ही नहीं अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलते ही उस पर  कार्रवाई के लिए भी कहा गया है. इसी दरमियान सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा बोरसी, हनोदा रोड और मीनाक्षी नगर में अवैध प्लाटिंग की जा रही है. 


लगातार अवैध प्लाटिंग पर की जाएगी कार्रवाई


उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. यहां पर फेंसिंग कराई जा रही थी और डीपीसी कराया जा रहा था. निगम के अमले द्वारा इसे हटाने की कार्रवाई की गई. एसडीएम ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के मामलों पर प्रशासन की कड़ी नजर है और ऐसे तत्वों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि राजस्व अमले से नियमित रूप से अपडेट ली जा रही है और वे लगातार फील्ड में सक्रिय हैं. 


Chhattisgarh: 200 साल पुराने पीपल के पेड़ पर 150 से ज्यादा अजगरों का आशियाना, किसी को नहीं पहुंचाते नुकसान!