Chhattisgarh State Exam Fees Waived Off: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सीजी पीएससी (CGPSC Exams 2022) की भर्ती परीक्षा के बाद सीजी व्यापम प्रवेश (CG Vyapam Exams 2022) परीक्षा की फीस भी माफ कर दी गई है. अब व्यापम की प्रवेश परीक्षाओं (CG Vyapam Exam Fees Waived) के लिए अभ्यर्थियों से फीस नहीं ली जाएगी. इसके साथ ही व्यापम की तरफ से आने वाली प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तारीखें (CG Vyapam Exam Dates 2022) भी जारी कर दी गई हैं. इसमें व्यापम की पीपीटी, पीएटी सहित कई प्रवेश परीक्षाएं (CG Vyapam Exam Schedule 2022 Released) शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिली बड़ी राहत -
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार राज्य में अब छात्रों से भर्ती परीक्षा और प्रवेश परीक्षा के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी. पिछले दो साल से कोरोना के चलते पीपीटी और पीएटी की परीक्षाएं प्रभावित हुई लेकिन इस वर्ष ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा ली जाएगी, उसके बाद कॉलेज में एडमिशन होगा. इन परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.
इन तारीखों पर होंगे एग्जाम -
व्यापम से मिली जानकारी के अनुसार पीपीटी व प्री-एमसीए परीक्षा 29 मई को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. बीएससी कृषि, बीएससी उद्यानिकी, पशुपालन एवं डिप्लोमा एवं मत्सकीय विज्ञान एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) और प्री वेटनरी टेस्ट (पीव्हीपीटी) का आयोजन 5 जून को प्रस्तावित है.
प्री बीएड व प्री डीएलएड परीक्षाएं 12 जून को आयोजित होंगी. वहीं प्री बीए बीएड और प्री बीएससी बीएड और बीएससी नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा 19 जून को प्रस्तावित की गई है. इसके अलावा एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.
सीएम ने बजट सत्र में किया था एलान -
गौरतलब है कि अभ्यर्थियों को पहले प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं में 200 से 500 रुपए तक परीक्षा शुल्क देना होता था. अब सरकार के एलान के बाद छात्रों को फीस के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट सत्र में राज्य के युवाओं के लिए ये बड़ी घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं के लिए शुल्क नहीं लिए जाने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें: