Chhattisgarh: पंजाब में शानदार जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब छत्तीसगढ़ पर है. 2018 विधानसभा चुनाव में आप ने छत्तीसगढ़ में हाथ आजमाया था लेकिन कुछ खास नहीं कर पाई. यहां पर 2023 में चुनाव होना है ऐसे में आप ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में आप का झाड़ू चलाने के लिए पार्टी ने चुनाव से पहले ही राज्य में आप को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है. 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल के कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ में विजय यात्रा निकालने वाले है.

 

रायपुर में 21 मार्च को पंजाब विजय यात्रा

 

आम आदमी पार्टी, पंजाब में मिली जीत के बाद दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. आप की नजर खासकर कम विधानसभा सीट वाले राज्यों पर है. इसीलिए से छत्तीसगढ़ में आप के संगठन को मजबूत किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर ने बताया कि पंजाब में बड़ी जीत हुई है. इसका जश्न मनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय होली के बाद 20 मार्च को रायपुर आएंगे. 21 मार्च को रायपुर साइंस कॉलेज ग्राउंड से रायपुर शहर में पंजाब विजय यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

 

सदस्यता अभियान भी शुरू किया

 

AAP के नेताओं ने बताया कि जिस तरह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी फिर पंजाब की जनता ने आप पर भरोसा जताया है. अब आगामी विधानसभा चुनाव में आप पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी. छत्तीसगढ़ में 2018 में चुनाव के लिए प्रत्याशी मैदान उतरे गए थे. सीएम फेस प्रदेश कोमल हूपेंडी को बनाया गया था. यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य और जनजातियों के मामले में लगातार सक्रिय है. हमारा सदस्यता अभियान भी शुरू हो चुका है. सभी 28 जिलों में आप से लोग जुड़ रहे है.

 

आप बनेगा प्रदेश का तीसरा मोर्चा

 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट हैं. राज्य में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है. इसके बाद बीजेपी और राज्य की क्षेत्रीय पार्टी जोगी कांग्रेस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला बनाते है. अब आम आदमी पार्टी के सक्रिय होने पर बाकी राजनीतिक पार्टियों के सामने एक टक्कर की स्थति हो सकती है. तीसरा मोर्चा के रूप में जोगी कांग्रेस को माना जाता है. लेकिन अब आम आदमी पार्टी तीसरे मोर्चे के रूप में खुद को देख रही है.