Agnipath Protest: 'अग्निपथ' के विरोध के बीच सीएम बघेल का केंद्र से सवाल, पूछा- आप समाज को कहां ले जा रहे?
Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र से सवाल पूछा है.
Agnipath Protest in Chhattisgarh: सेना में भर्ती की प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ऐसे में 'अग्निपथ' को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा है कि सरकार की ओर से सेना में स्थायी भर्ती क्यों नहीं की जा रही है. साथ ही इस योजना को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किये हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को रायपुर में कहा ''आप स्थायी भर्ती क्यों नहीं कर रहे हैं? आपने 2 साल तक भर्ती नहीं की. जब एक युवक बेरोजगार होकर 4 साल बाद अपने घर लौटेगा, तो क्या आप इतनी बड़ी संख्या में लोगों को पुलिस बल में शामिल करेंगे? जो लोग शामिल नहीं होंगे उनका क्या होगा?
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा ''आप समाज को कहां ले जा रहे हैं? आपके इरादे नेक नहीं लगते. यदि आप समाज के लोगों को बीच में छोड़ देते हैं, तो वे गिरोह बना लेंगे और वे आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना विरोध जता रहे हैं. तेलंगाना के सिकंदराबाद में 'अग्निपथ' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं 13 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. दरअसल बिहार से शुरू हुआ ये विरोध प्रदर्शन देश के कई राज्यों में फैल गया है. कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल से सेना में भर्ती नहीं हो पाई है. इसके बाद केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती में बदलाव की बात कही है.
इसे भी पढ़ें: