Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन कल, CM बघेल पाटन से करेंगे शुरुआत
Agnipath Scheme Protest: प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने आंदोलन की पूरी तैयारी कर ली है. 10:00 बजे से अग्निपथ योजना के खिलाफ शुरू होनेवाले सत्याग्रह आंदोलन का समापन एक बजे होगा.
Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार की ओर से सेना में जवानों की भर्ती के लिए लागू की गई 'अग्निपथ योजना' का विरोध थम नहीं रहा है. 27 जून को छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन करने का एलान किया है. प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने आंदोलन की पूरी तैयारी कर ली है. सुबह 10:00 बजे से अग्निपथ योजना के खिलाफ शुरू होनेवाले सत्याग्रह आंदोलन का समापन एक बजे होगा. अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन से करेंगे.
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन
हालांकि अभी मुख्यमंत्री बघेल के आने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि 27 तारीख को दुर्ग के पाटन विधानसभा क्षेत्र में भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे और सुबह 10 बजे केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिकोला में हाइटेक नर्सरी का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक दिवसीय दुर्ग दौरे से पहले कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
27 जून को मुख्यमंत्री बघेल का एकदिवसीय दुर्ग दौरा-सूत्र
उन्होंने हाइटेक नर्सरी का भी निरीक्षण किया. डीएफओ ने बताया कि हाइटेक नर्सरी में फलदार पौधे तैयार किये जाएंगे. फलदार पौधों को उगाने के लिए आधुनिक तकनीक की मदद से पाली हाउस बनाया गया है. सिकोला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों रोपित कृष्णकली का पौधा काफी बड़ा हो गया है. भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री मातृछाया पथ भी देखेंगे.