Agniveer Yojana: छत्तीसगढ़ में अग्निवीर बनने के लिए युवतियां कर रही कड़ी मेहनत, भूतपूर्व सैनिक दे रहे हैं ट्रेनिंग
Agniveer Bharti 2023: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक्स आर्मी मैन किशन सिंह लड़कियों को अग्निवीर योजना में भर्ती होने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. अब तक 2 दर्जन से ज्यादा लड़कियां सेना में भर्ती हो चुकी हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की लड़कियों में सेना में भर्ती होने का जोश देखते ही बन रहा है. बिलासपुर शहर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती के लिए युवतियां कड़ी ट्रेनिंग कर रही हैं. इनकी ट्रेनिंग में देश प्रेम का जज्बा साफ नजर आ रहा है. युवतियां, युवकों से ज्यादा उत्साहित नजर आ रही हैं और सेना में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत करके अपने आप को तैयार कर रही हैं. इन लड़कियों को देखकर अब लोगों की सोच भी बदल रही है और लोग रूढ़िवादी सोच से बाहर निकलकर अपनी बेटियों को सेना में भर्ती करने के लिए ट्रेनिंग दिलवा रहे हैं.
जब शुरुआती दौर में सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना लाई गई, तब इसका विरोध देश में कई जगहों पर देखा गया था. इसमें भर्ती होने के लिए युवाओं के रुझान को देखकर लगता है कि उस समय यह विरोध गलत था, क्योंकि अग्निवीर में भर्ती होने के लिए जहां युवक दिन-रात प्रैक्टिस कर रहे हैं, वहीं अब इसमें भर्ती होने के लिए युवतियां भी पीछे नहीं हैं. बिलासपुर के रघुराज सिंह स्टेडियम में रोजाना ही लड़कियां यहां आकर अग्निवीर की तैयारी के लिए शारीरिक कुशलता और क्षमता को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. इन्हें अभ्यास कराने के लिए प्रशिक्षित कोच हैं और यह रोजाना ही लड़कियों को ऐसी ट्रेनिंग दे रहे हैं जिससे पहले ही प्रयास में लड़कियां अग्निवीर योजना के माध्यम से सेना में भर्ती हो सके. लड़कियों के जोश को देखकर लगता है कि अब यह लड़कियां देश की सेवा के साथ ही परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए भी तैयार हो रही हैं.
लड़कियों को सेना में भर्ती की ट्रेनिंग दे रहे ट्रेनर की सबसे खास बात यह है कि वह एक्स आर्मी मैन हैं और इस वजह से उन्हें यह मालूम है कि सेना की भर्ती के लिए किस तरह के फिजिकल टेस्ट होते हैं, कैसी तैयारियां होती है, तैयारियों में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाता है. सेना में चयन होने के बाद किस तरह के फिजिकल टेस्ट लिए जाते हैं और ट्रेनिंग के दौरान किस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. इन सभी बातों की जानकारी होने की वजह से एक्स आर्मी मैन किशन सिंह यहां सेना में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थियों को तैयार कर रहे हैं. यही कारण है कि अब तक उनके ट्रेनिंग दिए हुए 2 दर्जन से भी ज्यादा अभ्यर्थी सेना के अलग-अलग विभागों में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं.
क्या है अग्निवीर योजना?
भले ही अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिक 4 साल ही सेना में अपनी सेवा दे सकते हैं लेकिन इससे जहां एक ओर बेरोजगारी की दर कम होगी, वहीं दूसरी ओर शारीरिक कुशलता के बढ़ने पर ये अग्निवीर दूसरा काम कर अपना जीवन बड़े आराम से निकाल सकेंगे. अग्निवीर योजना के जरिए सेना में भर्ती होने की युवाओं में होड़ लगी हुई है, जिसका बड़ा कारण सेना से रिटायर होने के बाद मिलने वाली सुविधाओं और नौकरियों में छूट भी है. यहां ट्रेनिंग करने वाली लड़कियों ने बताया कि उन्हें भी देश की सेवा करना है और वह इसके लिए ही ट्रेनिंग कर रही हैं.
वैसे तो यह कोई नई बात नहीं है कि सेना की भर्ती में लड़कियां बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. लेकिन यहां नई बात यह है कि बिलासपुर जैसे छोटे शहर में लड़कियां अग्निवीर की परीक्षा के लिए स्वयं को तैयार कर रही हैं. ये लड़कियां लड़कों के साथ रोजाना ही शारीरिक कुशलता बढ़ाने का अभ्यास कर अग्निवीर परीक्षा की तैयारी करने में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: कांग्रेस ने नगर पंचायत के चार पार्षदों को छह साल के लिए पार्टी से निकाला, जानें वजह