Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ईडी की कार्रवाई के बीच रायपुर (Raipur) के मेयर एजाज ढेबर (Aijaz Dhebar) का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कांग्रेस पार्टी (Congress) के नेता एजाज ढेबर ने जवानों को नक्सली बता रहे है. वायरल वीडियो में मेयर कह रहे है कि हमारे 11 नक्सली शहीद हो गए हैं. इसलिए हमने जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाया. वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है.


दरअसल पिछले महीने 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा में नक्सली  हमला हुआ था. इसमें डीआरजी के 11 जवान शहीद हुए थे. इसके बाद 1 मई को जब रायपुर मेयर अपना जन्मदिन मना रहे थे. तब उन्होंने मीडिया को एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने नक्सलियों को शहीद बताया था. 15 सेकेंड के वायरल वीडियो के मुताबिक मेयर ने कहा कि कुछ दिन पहले हमारे 11 नक्सली शहीद हुए है. बहुत धूमधाम से जन्मदिन को मैंने नहीं मनाया. मैं चाहता था की फ्लैस वैगरा न लगे. लेकिन हमारे उत्सुक कार्यकर्ताओं ने लगाया है.



बीजेपी ने रायपुर मेयर का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया


इस वीडियो को बीजेपी सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ये ट्विटर पर शेयर करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. अमित मालवीय ने लिखा है कि भूपेश बघेल के करीबी और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर, जिसका भाई अनवर ढेबर दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में गिरफ्तार हुआ है, नक्सलियों को शहीद बता रहा है. सोनिया गांधी कर्नाटक की संप्रभुता की बात करती हैं और छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नक्सलियों को शहीद बता रहे हैं. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं तो और क्या है?


बीजेपी ने की मेयर को पद से हटाने की मांग


इसके आलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से मेयर एजाज ढेबर का इस्तीफा मांगा जा रहा है और एजाज ढेबर पर राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने नक्सलियों से मदद मांगा था. कांग्रेस के नेता नक्सलियों को क्रांतिकारी कहते है. कहीं न कहीं कांग्रेस का नक्सलियों के साथ गठबंधन है. ये पूरी तरह से जाहिर हो रही है. सबसे पहले ऐसे व्यक्ति को महापौर के पद से हटाना चाहिए. गंभीर धारा लगाकर राजद्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए.


अब तक कांग्रेस और मेयर की तरफ से नहीं आई प्रतिक्रिया


गौरतलब है कि इस मामले में खबर लिखे जाने तक न मेयर एजाज ढेबर की प्रतिक्रिया नहीं मिली है और न कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई बयान जारी किया गया है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी के बयान का इंजतार है. वहीं आपको ये भी बता दें कि ईडी ने जिस अनवर ढेबर पर 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले का आरोप लगाया है. उसी अनवर ढेबर के भाई है एजाज ढेबर. इस लिए ये वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. लोग कॉमेंट कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सीएम बघेल पहुंचे मुंगेली, स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं से स्टार्टअप को लेकर की चर्चा