Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के एक विवादित बयान पर राजनीति गरमा गई है. उन्होंने आदिवासी नेता और सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा को मंत्रिमंडल की आइटम गर्ल बताया है. इस बयान पर कवासी लखमा ने आपत्ति जताई है. लखमा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजय चंद्राकर पर जमकर हमला बोला.


अजय चंद्राकर के विवादित बयान पर गरमाई सियासत
दरअसल राज्य के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने रविवार को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की. पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए लखमा ने कहा कि अजय चंद्राकर ने मेरे खिलाफ जो बयान दिया है उससे मैं आहत हूं.  उन्होंने कहा कि बीजेपी कमजोर आदमी को दबाने का काम करती है. अजय चंद्राकर के बयान से यही साबित होता है. लखमा ने कहा कि केवल मुझे ही नहीं बल्कि पूरे आदिवासी समाज को उनके बयान से ठेस पहुंची है. अगर अजय चंद्राकर माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.


लखमा ने बीजेपी नेताओं से पूछे सवाल
कवासी लखमा ने इसके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह से पूछा कि क्या वे अजय चंद्राकर ने बयान से सहमत हैं? क्या वे ऐसे बयान देने वाले नेता को पार्टी में रखना चाहेंगे? आदिवासियों ने ठाना है कि अजय चंद्राकर को बस्तर में घुसने नहीं दिया जाएगा. मंत्री लखमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी इस तरह के बयान से समाज का माहौल बिगाड़ने और लोगों को लड़वाने का काम कर रही है.


क्या था मामला
गौरतलब है की 6 जुलाई को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने धमतरी में खाद बीज की कमी को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन पर मंत्री कवासी लखमा ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था की खाद बीज के लिए दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करें. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते अजय चंद्राकर ने कहा कि मैं कवासी लखमा की बातों को सीरियसली नहीं लेता वो कांग्रेस मंत्रीमंडल की आइटम गर्ल हैं.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: बीस से अधिक हाथियों के झुंड से 10 गांवों में दहशत, वन विभाग ने लिया ये एक्शन


Bastar News: बस्तर में बारिश का कहर, अगले 24 घंटो के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट