(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Janjgir-Champa News: नाली में क्यों बैठ गए अकलतरा पार्षद? लोगों ने गंगा जल और दूध से नहला कर किया शुद्ध
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अकलतरा के वार्ड पार्षद के नाली में बैठने की खबर मिलते ही अधिकारी वहां पहुंचे और किसी तरह पार्षद को मनाया गया.
Janjgir-Champa Latest News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आज एक ऐसा मामला देखने को मिला जिसे देखने के बाद आपको बॉलीवुड की फिल्म का दृश्य याद आ जाएगा. यह अनोखा प्रदर्शन है. अकलतरा (Akaltara Nagar Palika) के वार्ड पार्षद का. जिन्होंने अपनी जनता की असुविधा को देखते हुए नाली में बैठकर अनोखा प्रदर्शन किया है. बाद में किसी तरह अधिकारी वहां पहुंचे और पार्षद को मनाया गया. तब जाकर पार्षद ने प्रदर्शन को बंद किया. इसके बाद में मोहल्ले वासियों ने दूध एवं गंगाजल से नहला कर उन्हें शुद्ध किया.
दरअसल, जनता को हो रही असुविधा एवं प्रशासन की अंधेरगर्दी से त्रस्त होकर नगर पालिका अकलतरा के पार्षद रोहित सारथी ने नाली में बैठ बैठकर अनोखा प्रदर्शन किया. पार्षद सारथी ने बताया कि लगातार उनके वार्ड वासियों के साथ अन्याय हो रहा है. जिसको लेकर वे कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं. लिखित में शिकायत भी कर चुके हैं. बावजूद इसके शासन प्रशासन द्वारा इस विषय को गम्भीरता से नहीं लिया गया. जिससे तंग आकर आज वो नाली में बैठ गए.
बता दें कि पार्षद रोहित सारथी तीन घण्टे प्रदर्शन करता रहा. बाद में मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजय राजपूत, नायब तहसीलदार, ग्राम पंचायत खिसोरा के सरपंच व जनता को दिए गए लिखित आश्वासन के पश्चात पार्षद रोहित सारथी नाली से बाहर निकले, नाली से बाहर आने पर वार्डवासियों द्वारा रोहित सारथी को दूध, गंगा जल व शुद्व जल से स्नान कराया गया.
पार्षद के इस अनोखे प्रदर्शन की चर्चा नगर पालिका अकलतरा क्षेत्र में ही नहीं पूरे जिलेभर में हो रही है, लोग नायक फिल्म के अनिल कपूर से पार्षद की तुलना कर रहे है. वहीं पार्षद के इस कदम की वार्डवासियों के साथ जिले के लोग सराहना कर रहे हैं.