Congress National Convention: कांग्रेस के महा अधिवेशन में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राजनिति से संन्यास का संकेत दिया है. इसको लेकर देशभर में सस्पेंस की स्थिति है. राजनीतिक गलियारों में हो या चौक चौराहे में हर जगह सोनिया गांधी के राजनीति के अंतिम पड़ाव पर चर्चा होने लगी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता अखिलेश प्रताप सिंह (Akhilesh Pratap Singh) ने इसे नकार दिया है. उन्होंने इस चर्चा को अफवाह बताया है.


सीडब्ल्यूसी की हिस्सा होंगी सोनिया गांधी
दरअसल रायपुर में चल रहे कांग्रेस के महा अधिवेशन के दूसरे दिन सोनिया गांधी अपने राजनीतिक सफर में उतार चढ़ाव की बात करते हुए भावविभोर हो गईं. इसके बाद देश में उनके राजनीतिक सन्यास की चर्चा शुरू हो गई. हालांकि कांग्रेस के सीनियर नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने इसको नकारते हुए एबीपी न्यूज से कहा कि मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन किया गया है ये सबसे बड़ा प्रमाण है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के संविधान संशोधन में प्रावधान किया गया है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री सीडब्ल्यूसी के हिस्सा होंगे. 


'सोनिया गांधी त्याग की मूर्ति, ऐसा कोई नहीं कर सकता'
इसके आगे अखिलेश प्रताप सिंह ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम लोग देश के हित के बारे में चर्चा करने के लिए अधिवेशन कर रहे है क्योंकि दिल्ली में सत्ता में बैठे लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने सोनिया गांधी के संन्यास पर कहा कि सोनिया गांधी हम लोगों की मार्गदर्शक हैं. सोनिया गांधी ने दुनिया का शीर्ष पद त्यागा है, उन्होंने जो किया वैसा कोई नहीं कर सकता, वह त्याग की मूर्ति हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी पर लगे परिवारवाद के धब्बे पर अखिलेश प्रताप ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए कभी चुनाव नहीं होता है. आपने कभी सुना कि बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ हो?


सोनिया गांधी ने किया राजनीति से संन्यास का इशारा
 गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में सोनिया गांधी ने अपने राजनीतिक सफर को याद करते हुए कहा कि 1998 में जब मैं पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनी तब से 25 साल तक बहुत अच्छा और कुछ बुरा अनुभव रहा है. फिर चाहे वो 2004 से 2009 के बीच पार्टी का परफॉर्मेंस हो या फिर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय. यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए संतोषजनक रहा है. जिस बात से सबसे ज्यादा संतुष्टि है वह ये कि पार्टी को कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी राजनीतिक यात्रा समाप्त हो सकती है. ये पार्टी के लिए बड़ा महत्वपूर्ण मोड़ है.


यह भी पढ़ें:- Congress Session: रायपुर में CM सुक्खू का बयान, 'BJP की हिंदू विचारधारा को कांग्रेस की इनसानियत की विचारधारा ने हराया'