छत्तीसगढ़: आज बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, स्कूल एसोसिएशन सरकार से बकाया चुकाने को करेंगे हड़ताल
आज स्कूल एसोसिएशन के हड़ताल के कारण पूरे प्रदेश भर में तकरीबन 7 हजार स्कूल बंद रहेंगे. इस बंद के कारण पूरे प्रदेश भर में पढ़ रहे प्राइवेट स्कूल में लगभग 16 लाक बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी.
![छत्तीसगढ़: आज बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, स्कूल एसोसिएशन सरकार से बकाया चुकाने को करेंगे हड़ताल All private schools in Chhattisgarh will remain closed today, school associations will strike to clear dues from the government छत्तीसगढ़: आज बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, स्कूल एसोसिएशन सरकार से बकाया चुकाने को करेंगे हड़ताल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/f77075dae59111486ce5010c4533826e_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छ्त्तीसगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूल आज बंद रहेंगे. इस बंद का कारण स्कूल एसोसिएश को पूरे प्रदेश में हड़ताल और धरना प्रदर्शन है. स्कूल एसोसिएशन के सदस्य रायपुर के बूढ़ापार के धरना स्थान पर आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक एकत्रित होकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जारी करेंगे. आज स्कूल एसोसिएशन के हड़ताल के कारण पूरे प्रदेश भर में तकरीबन 7 हजार स्कूल बंद रहेंगे. इस बंद के कारण पूरे प्रदेश भर में पढ़ रहे प्राइवेट स्कूल में लगभग 16 लाक बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी.
क्या कहता है स्कूल एसोसिएशन
छत्तीसगढ़ के स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि सरकार लगातार हमारी मांगों को नजरअंदाज करने का प्रयास कर रही है. जहां कई लेवल पर स्कूल के लोगों ने अपनी समस्याओं को सरकार के सामने रखा है मगर हमारी एक भी बात नहीं सुनी गई है. स्कूल एसोसिएशन के हड़ताल में टीचिंग स्टाफ, नॉन टीचिंग स्टाफ सभी रहेंगे.
हड़ताल का सबसे बड़ा कारण राइट टू एजुकेशन के तहत प्राइवेट स्कूलों को मिलने वाला पैसा है. सरकार ने पिछले कई महीनों से इसका भुगतान नहीं किया है. अब यह बकाया राशि 106 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. बकाया राशि बढ़ने के बाद ही स्कूल एसोसिएशन ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है.
क्या है एसोसिएशन की मांग
स्कूल एसोसिएशन की मांग है कि साल 2018 से 2021 तक राइट टू एजुकेशन के तहत जो पैसे मिलने चाहिए थे और नहीं दिए गए वह तुरंत दिए जाए. इसके अलावा कोरोना काल के दौरान करीबन 16 महीनों तक स्कूल बसों को संचालन बंद रहा, इस लिए सभी स्कूल बसों का रोड टैक्स भी माफ किया जाए. प्रदेश में मान्यता की प्रक्रिया 2 से 3 साल लेट से चल रही है. जहां बार-बार स्कूल संचालकों को ऑफिसों को लगातार चक्कर लगवाए जा रहे हैं, जो प्रदेश की स्कूली शिक्षा व्यवस्था के प्रतिकूल है.
यह भी पढ़ें:
Mathura: रिक्शा चालक ने एक साल में कमाए 43 करोड़ रुपये! IT विभाग ने भेजा साढ़े तीन करोड़ का नोटिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)