Bilaspur To Indore Flight News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयरपोर्ट पर सुविधाओं के अभाव के बीच एलायंस एयर ने इंदौर की फ्लाइट बंद कर दी, जिसका विरोध शुरू हो गया है. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के लोग सांसद अरुण साव संसदीय सचिव रश्मि सिंह और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक को गुलाब फूल देकर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान सांसद अरुण साव अपने बंगले में नहीं मिले. इस पर उनके बंगले के गेट में गुलाब फूल लगाकर प्रदर्शनकारी लौट गए.


हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन


दरअसल, बिलासपुर से इंदौर की उड़ानें बंद करने के बाद हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने अपना आंदोलन तेज कर दिया. समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि एक तरफ उनकी ओर से हवाई सुविधाओं के विस्तार को लेकर लगातार लंबे समय से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार और विमानन मंत्रालय जनता की हितों को नजरअंदाज कर फ्लाइट बंद कर रही है. अपने तय कार्यक्रम अनुसार हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के लोगों ने गांधीगिरी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. लोग गुलाब फूल लेकर सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संसदीय सचिव रश्मि सिंह और एयरपोर्ट क्षेत्र के विधायक धरम कौशिक के घर पहुंचकर उन्हें गुलाब फूल भेंट करने पहुंचे.


क्या कहा प्रदर्शनकारियों ने


इस प्रदर्शन के दौरान बिल्हा विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इंदौर की फ्लाइट शुरू करने के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि बहुत देर से बिलासपुर में हवाई सुविधाएं मिली है, जिसमें अब विस्तार करने की जरूरत है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को समन्वय बनाकर काम करना चाहिए.


हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सिर्फ पांच महीने पहले शुरू की गई बिलासपुर-इंदौर उड़ान को किस आधार पर बंद किया जा रहा है. इस पर कंपनी ने कोई कारण नहीं बताया. अब तक इस फ्लाइट में तीन हजार से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं. ऐसे में स्पष्ट है कि एलायंस एयर कंपनी यात्री नहीं मिलने का बहाना बना रही है. विरोध प्रदर्शन करने वालों में वकील सुदीप श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, महेश दुबे, संजय पिल्लै, समीर अहमद, बद्री यादव, अभय नयायन राय, विनय शुक्ल, दीपक कश्यप, अनिल गुलहरे, अमर बजाज, संतोष पीपलवा, एस आर टाटा, चन्दन केशरी सहित अन्य शामिल थे.


ये भी पढे़ं: CM Bhupesh Baghel Meet PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सीएम भूपेश बघेल ने की जनगणना कराने की मांग, इन मांगों पर भी की चर्चा