Cloudburst in Amarnath: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की वजह से अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है. 43 लोग घायल हैं और जानकारी के मुताबिक 63 लोग अब भी लापता हैं. मौके पर आईटीबीपी जवानों के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने फंसे हुए लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. अमरनाथ यात्रा पर गए हुए छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु या परिजन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं. मुख्यंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जारी हेल्पलाइन का नंबर 9997060999 और 01146156000 है. 


मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो हेल्पलाइन नंबर जारी


अमरनाथ यात्रा पर इस साल बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के यात्री गए हैं. आपदा में सहायता के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन के रेजिडेंट कमिश्नर गणेश मिश्रा का मोबाइल नंबर+919997060999 और छत्तीसगढ़ सदन का हेल्पलाइन नंबर 01146156000 जारी किया है. इन दोनों नंबरों पर आपदा में फंसे यात्री या परिजन संपर्क कर सूचना दे सकते हैं.


Raipur News: छत्तीसगढ़ में 12 रेल गाड़ियां 21 जुलाई से रद्द, सफर प्लान करने से पहले पढ़ लें यह खबर


छत्तीसगढ़ से अमरनाथ यात्रा पर गए काफी लोग


गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद पहली बार लाखों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा को गए हैं. बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के यात्री भी शामिल हैं. शुक्रवार को हुए हादसे के बाद अब यात्री घर वापस आना  चाहते हैं. मलबे में दबे और लापता हुए यात्रियों की तलाश के लिए सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है.


Bijapur News: उफनती नदी में बहे CRPF जवान का शव बरामद, 12 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन