Chhattisgarh News: अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लेकिन श्रद्धालुओं के लिए ये यात्रा आसान नहीं है. रास्ते में हो रहे भू-स्खलन से यात्रा प्रभावित हो रही है. दो दिन पहले हुए भू-स्खलन में छत्तीसगढ़ के 11 यात्री फंसे हुए हैं. इस हादसे में कोरबा जिले के 3 लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, बाकी के फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए राज्य विभाग के मंत्री ने यात्रियों से फोन पर बातचीत की है.


श्रीनगर दलगेट रोड पर हुआ था भू स्खलन
दरअसल अमरनाथ यात्रा के दौरान फंसे यात्रियों में 11 लोग कोरबा जिले के हैं. अचानक हुए भू-स्खलन से रास्ता बंद है. इस कारण खाने-पीने के समान की खरीदी के लिए पैसे खत्म होने पर यात्रियों ने राज्य सरकार से मदद की अपील की है. इसके बाद कोरबा नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने राजस्व मंत्री से मुलाकात कर अमरनाथ यात्रा में फंसे यात्रियों से फोन पर बातचीत करवाई. इसके बाद राजस्व मंत्री ने यात्रियों तक आवश्यक सामग्री पहुंचने के लिए अपने ओ. एस. डी. को निर्देश दिया है.


Koriya Earthquake: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.6 रही तीव्रता


अमरनाथ गए 11 यात्री रास्ते में फंसे
बाबा बर्फानी अमरनाथ धाम दर्शन के लिए गए श्रद्धालु श्रीनगर दलगेट रोड पर फंसे हुए हैं. दो दिन पहले हुए भू-स्खलन के बाद से लागतार बारिश हो रही है. इसके कारण रोड क्लियर नहीं हुआ है. वहीं फंसे एक यात्री ऋषभ यादव ने बताया कि हमारे तीन साथियों के भू-स्खलन की चपेट में आ जाने के कारण वे घायल हो गए हैं. जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. यादव ने आगे बताया कि उन्हें अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और साथियों की देखभाल के लिए अधिक समय तक रूकना पड़ा है, ज्यादा खर्चा हो गया है. इसलिए हम सभी अब अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त कर वापस राज्य लौटना चाहते हैं. 


फंसे यात्रियों की मदद के लिए निर्देश
यात्रियों की गुहार सुनते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वीडियो कॉल कर श्रद्धालुओं का हाल जाना और इस संकट काल में उन्हें धैर्य बनाए रखने की सलाह दी. जयसिंह अग्रवाल ने तत्काल व्यक्तिगत तौर पर उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाते हुए 20 हजार रूपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए और मंत्री ने अपने ओ.एस.डी. को निर्देशित करते हुए प्रदेश के प्रभावित सभी श्रद्धालुओं को तत्काकल आवश्यक हर सहायता पहुंचाने और वापसी की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं.


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर रूठा मानसून, बलरामपुर में सबसे कम बारिश, जानिए अपने जिले का हाल