Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में देर शाम एक भालू ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई. जंगल से भटक कर अचानक शहर के अंदर घुसे भालू ने कॉलोनियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा कर दिया. भालू से बचने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे. हालांकि भालू ने किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंचाई लेकिन घर के बाहर खेल रहे छोटे बच्चे पर हमला कर दिया. हमले में बच्चे के शरीर पर एक दो जगह हल्की चोट आई है. फिलहाल बच्चे की हालत ठीक है. शहर में भालू के घुसने की खबर पाकर वन विभाग की टीम पहुंची. टीम ने भालू को शहर से बाहर खदेड़ दिया. तब जाकर शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. 


अचानक आए भालू देखकर अटकी रहीं लोगों की सांसें


अम्बिकापुर के संत गहिरा गुरु वार्ड, तेंदूपारा में शाम 5 बजे सबसे पहले भालू देखा गया. भालू को देखकर मोहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया. गलियों में भालू घूमता देख लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. भालू धीरे धीरे मुख्य मार्ग की ओर आगे बढ़ गया. नारायण मूर्ति पेट्रोल पंप के पास भालू पहुंचा. घर के सामने खेल रहे बच्चे को देखकर झपट पड़ा. भालू के हमले में बच्चा मामूली जख्मी हो गया. बच्चे के गले और हाथ पर बच्चे को चोट आई है. भालू अपने आगे आने वाले सभी लोगों को दौड़ाने लगा. भालू की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हैं. 


Jashpur News: जशपुर में नहीं रुक रहा जंगली हाथियों का आतंक, बरामदे में सो रही महिला को कुचला, मौत


जंगल में खदेड़े जाने के बाद शहरवासियों को मिली राहत


राहत की बात रही कि भालू शहर में ज्यादा देर तक नहीं रुका. कुछ देर कूद फांदकर शहर से गांव की ओर बढ़ गया. वरना कई लोगों को नुकसान पहुंचा सकता था. शहर की हर गलियों से लोगों का आना जाना लगा रहता है. भालू परसापाली होते हुए जगदीशपुर की ओर चला गया. अम्बिकापुर वन परिक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे के मुताबिक भालू जंगल की ओर से आया था और वापस जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है. गजेंद्र दोहरे ने बताया कि भालू लक्ष्मीपुर की ओर से अम्बिकापुर आया था. शहर में भालू ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. भालू शहर से काफी दूर निकल गया है. 


Goncha Festival 2022: छत्तीसगढ़ के इस शहर में बांस से बनी तोपों से दी जाती है भगवान जगन्नाथ को सलामी, जानिए कैसे