Ambikapur News: सरगुजा की ख़राब सड़कों की लगातार खबर दिखाए जाने के बाद एनएच डिपार्टमेंट और पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया है. लेकिन जिस तरह से लापरवाही और ख़राब मैटेरियल से काम किया जा रहा है. उसको लेकर चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है. इसी बीच प्रदेश के श्रम आयोग अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने मरम्मत कार्य और ठेकेदार की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.


दरअसल, एनएच डिपार्टमेंट द्वारा शहर के मुख्य मार्गों में पैच रिपेयरिंग के गड़बड़ी पर श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष और नगर निगम के लोक निर्माण विभाग प्रभारी शफी अहमद ने कड़ी नाराजगी जताया है. उन्होंने कलेक्टर और एनएच के अधिकारियों से चर्चा कर नए सिरे से मरम्मत कराने और दोषियों पर कार्यवाही करने कहा है.




गौरतलब है कि शहर के बीच से गुजरने वाली देवीगंज, सदर रोड और स्कूल रोड़ में पैच रिपेयरिंग का काम एनएच डिपार्टमेंट द्वारा कराया जा रहा है. देवीगंज रोड़ में चित्र मन्दिर से लेकर पीजी कालेज के बीच रिपेयरिंग का काम बीती रात किया गया. लेकिन सड़क में बिछाई गई डामर और गिट्टी बाहर आ गई. पैच रिपेयरिंग में गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया.


इस विषय की शिकायत पर श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने कलेक्टर और राजमार्ग संभाग के अधिकारियों से चर्चा कर सड़क सुधारने का निर्देश दिया. एनएच के अधिकारियों ने कि बताया कि डामर बिछाने के बाद कुछ स्थानों पर रोलर नहीं चलाने के चलते सड़क खराब हुई है. तत्काल इसका सुधार कराया जाएगा. उन्होंने निर्माण के दौरान में गुणवत्ता का ख्याल ना रखने पर ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही हैं.


गौरतलब है कि अम्बिकापुर शहर के अंदर की कई सड़कों की हालत काफी खराब हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं. इसमें आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल होते रहते हैं. लगातार विरोध और आंदोलनों के बाद प्रशासन की नींद खुली और अब खराब सड़कों की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया है लेकिन उसमें भी गुणवत्ता खेल किया जा रहा है.


शहर के घड़ी चौक, देवीगंज रोड में पैच रिपेरिंग का कार्य किया गया है जो बनने के साथ ही उखाड़ने लगा है. इस मसले को लेकर श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने एनएच विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई है और गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए हैं.


इसे भी पढ़ें:


छत्तीसगढ़ मॉडल पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस, हिमाचल जीतने के बाद सीएम बघेल का कद पार्टी के भीतर कितना बढ़ा?