Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर (Ambikapur) शहर के गाड़ाघाट नर्सरी में आज एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक शराब पीने का आदी था और 19 तारीख को जिस दिन हाथी नर्सरी में आया था, उस दिन लोगों के मना करने के बाद भी जंगल में घुस गया था. शव की परिस्थिति को देखकर आशंका है कि अधेड़ को हाथी ने कुचल कर मार डाला है. गौरतलब है कि दो दिन पहले हाथी गाडाघाट शासकीय शराब की दुकान के सामने स्थित नर्सरी में डेरा जमाए था. संभवतः इसी दौरान युवक को उसने मौत के घाट उतार दिया है. फिलहाल वन विभाग (Forest Department) की टीम मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई जारी है.


हाथी पर ड्रोन से नजर
दरअसल, 19 जनवरी की सुबह दल से बिछड़ा एक हाथी सूरजपुर जिले के कल्याणपुर की ओर से सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर शहर के नजदीक खैरबार गांव की नर्सरी में पहुंच गया था. उक्त हाथी ने सीसीएफ बंगले की दीवार भी तोड़ दी थी. वहीं शहर के करीब हाथी पहुंच जाने से शहर सहित आसपास के गांव में भी हड़कंप मच गया था. तब वन विभाग की टीम हाथी पर ड्रोन कैमरे से नजर बनाकर निगरानी कर रही थी. 


इसी क्रम में रविवार को खैरबार निवासी प्रकाश नाम के व्यक्ति की लाश गाड़ाघाट नर्सरी में मिली है, मृतक को लेकर कहा जा रहा है उसे हाथी ने ही कुचलकर मारा है. मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 साल है. हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि युवक को हाथी ने ही मारा है. 


खदेड़ा गया था हाथी
गौरतलब है कि 19 जनवरी को अम्बिकापुर शहर के नजदीक आए हाथी को वन विभाग ने मोहनपुर रामनगर तक खदेड़ दिया था, जो वर्तमान में जिले लुण्ड्रा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत लालमाटी तेंदूडांड के पास है. अम्बिकापुर रेंजर संजय लकड़ा ने एबीपी न्यूज को बताया कि नर्सरी में डेड बॉडी मिली है, लेकिन उसे हाथी ने ही मारा है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, जांच चल रही है. वर्तमान में हाथी लुण्ड्रा वनपरिक्षेत्र के लालमाटी के पास है.


Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दरबार में मुस्लिम महिला ने लगाये जय श्रीराम के नारे, अपनाया हिंदू धर्म