Ambikapur News: होटल में नाश्ता करते वक्त रिटायर्ड टीचर का रुपयों से भरा बैग ले उड़ा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
Chhattisgarh News: रिटायर्ड टीचर का पैसा उड़ाने वाले आरोपी ने काउंटर पर पहले से ही पेमेंट कर दी थी. जिससे उसे रुपये लेकर निकलने में आसानी हो.
![Ambikapur News: होटल में नाश्ता करते वक्त रिटायर्ड टीचर का रुपयों से भरा बैग ले उड़ा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात Ambikapur Chhattisgarh Having breakfast in hotel thief took away bag full of money from retired teacher ANN Ambikapur News: होटल में नाश्ता करते वक्त रिटायर्ड टीचर का रुपयों से भरा बैग ले उड़ा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/8de2717a402941891822906dc0619b621673694756575651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर (Ambikapur City) में एक रिटायर्ड टीचर (Retired Teacher) लूट का शिकार हो गये हैं. दरअसल रिटायर्ड टीचर बैंक से 1 लाख 30 हजार रुपए निकालकर निकले था, जिसके बाद वह नाश्ता करने के लिए गांधी चौक के पास स्थित एक होटल में गये. वहां एक युवक पीड़ित टीचर के पीछे पीछे पहुंचा और उसी के बगल में बैठकर नाश्ता करने लगा. फिर पलक झपकते ही रुपयों से भरा बैग गायब लेकर मौके से निकल गया.
यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. लूट का शिकार पीड़ित रिटायर्ड टीचर ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना अम्बिकापुर में दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है.
वेलकम होटल में नाश्ता करने के दौरान हुए लूट का शिकार
दरअसल, अम्बिकापुर शहर के गांधीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत सुखरी गांव निवासी रामधनी राम चौधरी रिटायर्ड टीचर हैं. वे घरेलू कार्य के लिए रुपए निकालने जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच पहुंचे थे. यहां उन्होंने बैंक से 1 लाख 30 हजार रुपए निकाले और गांधी चौक के पास स्थिति वेलकम होटल में नाश्ता करने के लिए गए.
इस दौरान उन्होंने रुपयों से भरा बैग बगल की कुर्सी पर रख दिया. इसके बाद जब वे नाश्ता करने के बाद होटल से बाहर निकल गए, तब उन्हें रुपयों से भरे बैग की याद आई और वापस होटल के अंदर पहुंचे, लेकिन वहां बैग मौजूद नहीं था. उन्होंने होटल के कर्मचारियों से बैग के संबंध में पूछताछ की, तो सभी ने जानकारी नहीं होने की बात कही.
7 मिनट ने चोर ने उड़ाया रुपयों से भरा बैग
इधर रिटायर्ड शिक्षक को परेशान देख होटल संचालक ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो सबके होश उड़ गए. रिटायर्ड टीचर के बगल में ही बैठकर नाश्ता कर रहा युवक ही उनका बैग लेकर रफूचक्कर कर हो गया.
बता दें कि रिटायर्ड टीचर ने नाश्ता करने में 7 मिनट का समय लगाया, इसी बीच युवक ने उनका बैग गायब कर दिया. लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रिटायर्ड टीचर नाश्ता करते करते होटल में लगा टीवी देख रहे थे, इसी दौरान युवक ने मौका देखकर रुपयों से भरा बैग उठा लिया और सीने से लगाकर चलता बना.
पुलिस मामले की जांट में जुटी
घटना के बाद पता चला है कि लूट करने वाले युवक ने होटल में अपने नाश्ते का भुगतान पहले ही कर दिया था, ताकि बैग लेकर भागते समय वह आसानी से होटल से निकल सके. इधर होटल कर्मचारी और रिटायर्ड टीचर इस बात से अनजान थे. रिटायर्ड शिक्षक ने कोतवाली थाना अम्बिकापुर में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई है. जांच अधिकारी आईपीएस स्मृतिक राजनाला ने बताया कि जानकारी मिली है कि रामधनी राम एसबीआई बैंक से एक लाख तीस हजार पैसा विड्रॉल करके वेलकम होटल में नाश्ता करने के लिए रुके थे. उसी दौरान एक आदमी पैसे लूट कर बाइक से फरार हो गया है, जो सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. मामले में जांच जारी है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)