Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर (Ambikapur) रेलवे स्टेशन में अम्बिकापुर से नई दिल्ली (New Delhi) के लिए 14 जुलाई से ट्रेन सुविधा प्रारंभ होने जा रही है. इसको लेकर स्टेशन पर तैयारियां जोरों पर हैं. स्टेशन के बगल में टेंट पंडाल लगाया जा रहा जा रहा है. 14 जुलाई की सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और नई दिल्ली के लिए ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. वहीं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह (Surguja MP Renuka Singh) स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी. इसी क्रम में रेणुका सिंह बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं और तैयारियों जायजा लिया.
क्या कहा सांसद रेणुका सिंह ने
इस दौरान सांसद रेणुका सिंह ने अम्बिकापुर टू नई दिल्ली ट्रेन के संबंध में मीडिया से जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि, जब भारतीय जनता पार्टी 2019 में लोकसभा चुनाव चुनाव लड़ रही थी तब भी जनता की मांग आई, हमने हमेशा जनता से वादा किया कि आपका आशीर्वाद मिला तो इस क्षेत्र की रेलवे सुविधाओं, रेलवे विस्तार को लेकर जो पुरानी मांग है उसे पूरा किया जाएगा. आज बताते हुए खुशी हो रही है कि 14 जुलाई को रेल सेवा प्रारंभ होने जा रही है. 1999 में लरंगसाय बोगी बंद हुआ. उसके बाद लगातार 22 वर्ष से रेलवे संघर्ष समिति इस क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार के लिए आंदोलन कर रही थी. 14 जुलाई को हम सीधे रेल सेवा प्रारंभ कर रहे हैं. हम बहुत उत्साहित और खुश हैं.
किस दिन चलेगी ट्रेन, क्या होगा समय
रेणुका सिंह ने आगे बताया कि, ट्रेन का नंबर 04043-04044 होगी. ये ट्रेन सप्ताह में एक बार गुरुवार को अम्बिकापुर से छूटेगी और शुक्रवार को सुबह दिल्ली पहुंचेगी. इसका रूट अम्बिकापुर से अनूपपुर, कटनी, बिना, झांसी, आगरा, मथुरा, हरजत निजामुद्दीन होगा. इसी रूट से जब ट्रेन वापस आएगी तो ट्रेन का नंबर 04044 होगा. ये दिल्ली से मंगलवार को रात 11 बजे छूटेगी और बुधवार को शाम 7 बजे अम्बिकापुर पहुंचेगी. इस बार ट्रेन को अभी साप्ताहिक चलाया जाएगा लेकिन शुभारंभ के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री से प्रतिदिन करने की मांग की जाएगी.
सरगुजा संभाग में खुशी की लहर
गौरतलब है की, पिछले 15 वर्षों से अम्बिकापुर टू नई दिल्ली ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी. सांसद, मंत्री और रेल संघर्ष समिति लगातार इस मांग को लेकर आंदोलनरत थी. वहीं अब उनकी मांग को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. 14 जुलाई पूरे सरगुजावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है. उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है. बता दें कि, अम्बिकापुर से नई दिल्ली तक ट्रेन शुरू होने पर सरगुजा संभाग में खुशी की लहर है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे है.