अम्बिकापुर शहर में नाला निर्माण के लिए गड्डा खोद गायब हुआ अमला? व्यवसाय प्रभावित
Ambikapur News: अंबिकापुर के पुराने बस स्टैंड मार्ग में नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे के कारण तीन दिनों से मार्ग बंद है. निर्माण कार्य की धीमी गति से व्यवसाय ठप है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के पुराना बस स्टैंड मार्ग में नाली क्रासिंग के लिए नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदने के बाद नगर निगम का अमला गायब हो गया है. जिससे यह मार्ग पिछले तीन दिनों से बंद रहने के साथ ही ब्रह्म मंदिर तिराहा से नाला के लिए खोदे गए गड्ढा के बीच स्थित दुकानों में भी कारोबार ठप होने से व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि पुराना बस स्टैंड मार्ग में अशोक इलेक्ट्रानिक्स के ठीक सामने नाली क्रासिंग नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी. जिसके चलते सडांध के साथ ही मच्छर सहित अन्य रोगाणु पनप लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहे थे. जिससे नगर निगम के द्वारा बारिश के पूर्व नाली क्रासिंग के लिए नाला निर्माण शुरू किया गया है.
काफी दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना
व्यवसायियों का कहना है कि तीन दिनों पूर्व जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदने के बाद निर्माण अमला गायब हो गया है. निर्माण की धीमी गति के चलते पूरी तरह से बंद हुए मार्ग में ग्राहकों की आवाजाही बंद होने से व्यवसाय ठप हो गया है. व्यवस्तम् मार्ग में रोड क्रासिंग नाला के लिए यदि गड्ढा खोदा गया तो युद्ध स्तर पर निर्माण जारी रखते हुए निर्माण शीघ्र पूर्ण करने की कोशिश की जानी चाहिए थी, मगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते न सिर्फ मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है, बल्कि व्यवसायियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
निकलने के प्रयास में गिर रहे बाइक चालक
गड्ढे के दोनों ओर लोहे का स्टापर रख आवा हाजी प्रतिबंधित किया गया है. इसके बावजूद कई लोग स्टापर को खिसका मोटरसाइकिल निकालने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में कई बार दोपहिया चालक गिर रहे हैं. दुकान के सामने नाली के ऊपर ढाले गए स्लैब के ऊपर से भी दोपहिया चालक निकलने की कोशिश में गिर रहे हैं. नागरिकों का कहना है कि स्टापर रखने के साथ आवाजाही पर नजर रखने के लिए कर्मियों की तैनाती भी की जानी चाहिए.
निर्माण शीघ्र पूर्ण करने दिया गया निर्देश
इस संबंध में अम्बिकापुर नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत ने कहा कि बारिश के पूर्व जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नाला का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों की असुविधा को देखते हुए निर्माण शीघ्र पूर्ण करने कहा गया है. यदि इस ओर लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई भी जाएगी.
ये भी पढ़ें: हावड़ा-मुंबई रूट पर चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें किन-किन स्टेशनों पर होगा ठहराव?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

