Chhattisgarh Corona News: देश में कोरोना की तीसरी लहर की बढती रफ्तार और ओमीक्रोन की दहशत के बीच प्रतिदिन हजारों लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. जिसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है. सरगुजा जिला मुख्यालय में नाइट कर्फ्यू के साथ शैक्षणिक संस्था, जिम और सिनेमाघर जैसे संस्थाओं को बंद करा दिया गया है. इसके साथ ही कोविड टेस्ट की नई सुविधा के लिए स्वास्थ विभाग ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके मुताबिक शासकीय संस्थाओं के अलावा 6 अस्पतालों और पैथोलैब में कोविड टेस्ट कराने की सुविधा दी गई है.


6 निजी संस्थाओं में कोविड टेस्ट


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा डॉ. पी.एस. सिसोदिया जारी आदेश में जिन 6 अस्पताल और पैथोलैब में कोविड टेस्ट की अनुमति दी गई है. उनमें शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित लाईफ लाईन हॉस्पिटल,  गुदरी चौक स्थित लक्ष्मीनारायण हेल्थ केयर, बनारस रोड स्थित एच.आर. हेल्थ केयर, प्रकाश हॉस्पिटल जिला अस्पताल रोड अम्बिकापुर, ईमलीपारा स्थित डॉ. शम्सुद्दोहा डायग्नोस्टिक एण्ड मेडी केयर हॉस्पिटल और जीवन ज्योति हॉस्पिटल अम्बिकापुर शामिल हैं. जारी आदेश में ये बताया गया है, ये सुविधा उन्हीं अस्पतालों और पैथोलैब में दी गई है जो नर्सिंग होम एक्ट के साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत अस्पताल एवं पैथोलैब हैं.


150 रुपये में होगा कोरोना टेस्ट


एबीपी न्यूज से बात करते हुए सीएमएचओ डॉ. पी एस सिसोदिया ने ये भी जानकारी दी है कि जिन निजी अस्पतालों और पैथोलैब में ये सुविधा शुरु की गई है, एक तो वो पंजीकृत अस्पताल हैं और दूसरी बात इन सभी नए और निजी कोविड टेस्ट सेंटर के प्रबंधकों को ये निर्देश दिए गए हैं कि सभी संस्थान शासन की गाइडलाइन के मुताबिक जांच करेंगें और इस गाइडलाइन के मुताबिक प्रति टेस्ट 150 रुपये लिया जाएगा. इतना ही नहीं डॉ. सिसोदिया ने बताया कि जांच के बाद ये संस्थान कोविड टेस्ट की रिपोर्ट शासन के पोर्टल पर अपलोड करेंगे, साथ ही किसी प्रकार की जानकारी छिपाने पर संबधित पैथोलैब और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Delhi COVID Restrictions : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 21 हजार से ज्यादा कोरोना केस, 23 लोगों की हुई मौत


भारतीय कंपनियों का विदेशों में निवेश दिसंबर में आठ फीसदी गिरा, घटकर हुआ 2.05 अरब डॉलर