Surguja News: छुआछूत को लेकर मारपीट! पति-पत्नी की हालत गंभीर, पुलिस ने बताया जमीन विवाद का मामला
Ambikapur Crime: जब पीड़ित थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचा तो पुलिस वाले टालमटोल करने लगे और उन्होंने एक दिन बाद केस दर्ज किया जबकि पुलिस ने इस मारपीट के पीछे कोई और ही वजह बता रही है.
![Surguja News: छुआछूत को लेकर मारपीट! पति-पत्नी की हालत गंभीर, पुलिस ने बताया जमीन विवाद का मामला Ambikapur Crime Chhattisgarh In Surguja one family thrashed another family over untouchability condition of husband and wife critical ann Surguja News: छुआछूत को लेकर मारपीट! पति-पत्नी की हालत गंभीर, पुलिस ने बताया जमीन विवाद का मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/9b30bc18e5d49fa2b14b8b6d14b753431674915409893340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले छूआछूत को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार के लोगों को बुरी तरह पीटा. दरअसल, अम्बिकापुर कोतवाली थाना इलाके के मानिक प्रकाशपुर गांव में एक परिवार द्वारा 26 जनवरी को दशगात्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शोकाकुल परिवार के रिश्तेदार सहित अन्य लोग शामिल हुए. इन्हीं में से एक परिवार वहां खाना खा रहा था जहां दशगात्र हो रहा था, तभी एक दूसरे परिवार के लोगों ने उस परिवार से कहा कि तुम यहां खाना क्यों खा रहे हो, अब तुमको भी समाज से निकाल दिया जाएगा.
यह कहकर वह परिवार वहां से चला गया. दशगात्र कार्यक्रम में खाना खाने वाला परिवार जब अपने घर लौट रहा था उसी दौरान दूसरे परिवार (जिन्होंने कहा था कि यहां मत खाओ, नहीं तो तुमको समाज से निकाल दिया जाएगा) ने रास्ते में रोककर पति-पत्नी की पिटाई कर दी. उन्होंने पति-पत्नी को इतना पीटा कि उन्हें अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा.
बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दर्ज की शिकायत
बता दें कि पिटाई से घायल व्यक्ति को आईसीयू में भर्ती किया गया है जबकि उसकी पत्नी के जबड़े से दांत अलग हो गए हैं. इसके अलावा उसके सिर में गंभीर चोंट आई है. इस घटना के बाद जब पीड़ित शिकायत करने कोतवाली थाने में पहुंचा तो थाना प्रभारी द्वारा रिपोर्ट लिखने में टालमटोल की गई. आखिरकार एक दिन बाद पीड़ित की शिकायत पर सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया गया.
वहीं जिनके घर में दशगात्र कार्यक्रम हो रहा था, वहां के हिरासाय ने बताया कि यह छुआछूत का मामला था. उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों का ये कहना था कि दोनों एक-दूसरे का छुआ हुआ खाना नहीं खा सकते. इसलिए दोनों परिवारों को अलग-अलग खाना दिया गया. इसके बाद भी दोनों परिवारों ने आपस में क्यों लड़ाई की इसका उन्हें पता नहीं लेकिन दशगात्र कार्यक्रम में छुआछूत का मामला हुआ था.
पुलिस बोली- यह जमीन विवाद का मामला
वहीं अम्बिकापुर कोतवाली थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि मानिकप्रकाशपुर में दो पक्षों में विवाद हुआ है, प्रथम दृष्टया जमीन का विवाद पता चला है. उन्होंने कहा कि मोहित केंवट और उसकी पत्नी से उनके ही दूर के रिश्तेदारों ने रास्ते में रोककर लाठी-डंडे से मारपीट की है, पति-पत्नी दोनों घायल हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने प्रकरण में मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh में आज से युवा महोत्सव का आगाज, सुआ-पंथी-करमा की रहेगी धूम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)