Chhattisgarh: बिलासपुर में नशेरियों ने युवक की पीठ पर ब्लेड से किया हमला, लगाने पड़े 126 टांके
Bilaspur News: ये सभी घटनाएं होली की रात को हुड़दंगियों ने की. बिलासपुर में नशेबाज युवकों ने मिलकर एक युवक पर जमकर हमला किया. दोनों में गाली-गलौज हुआ और फिर मामला बढ़ गया. पुलिस ने मामला दर्ज किया.
Chhattisgarh News: होली के दूसरे दिन सरगुजा और बिलासपुर में नशेड़ी और बदमाश युवकों का आतंक देखने को मिला. सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना इलाके में कुछ युवक सड़क पर डीजे बजा रहे थे, इससे लोगों को परेशानी हो रही थी. वहीं इस सूचना पर जब पुलिस जवान मौके पर पहुंचे, तो युवकों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की. इसके बाद जवानों ने थाने से और स्टाफ बुला लिया और हुड़दंगी मचा रहे युवकों की जमकर खातेदारी हुई. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद और कई लोगों को आरोपी बनाया. सभी नामजद आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस ने इस मामले में आरक्षक की रिपोर्ट पर धारा 147, 149, 186, 294, 323, 332, 341, 353, 506 के तहत अपराध दर्ज की.
जख्मी युवक को पड़े 126 टांके
इसके अलावा बिलासपुर में नशेबाज युवकों ने मिलकर एक युवक के पीठ पर ब्लेड और धारदार हाथियार से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हमले में पीड़ित के पीठ पर गहरे जख्म हो गए. उपचार के दौरान उसके पीठ पर 126 टांके लगाए गए. मामला रतनपुर थाना इलाके का है. रतनपुर के सोनारपारा निवासी अनीश क्षत्रिय अपने घर के सामने दोस्तों के साथ खड़ा था. उसी समय घर के पास मुकेश सारथी, राजा गुप्ता और उनके अन्य साथी शराब पी रहे थे. इस दौरान युवक नशे में आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. अनीश ने युवकों को गाली करने से मना किया तो उल्टा नशेबाज युवक उस पर भड़क गया और कहने लगा कि मना करने वाले तुम कौन होते हो. फिर उसके साथ ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
इसके बाद देखते ही देखते राजा गुप्ता और उसके साथियों ने मिलकर अनीश के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी और अचानक ब्लेड और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में अनीश खून से लथपथ होकर घायल हो गया. उसके पीठ में कई जगह गहरे जख्म लग गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही बाहर निकले परिजनों ने आनन-फानन में अनीश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिम्स रेफर कर दिया गया. युवक के पीठ में लगे जख्म को भरने के लिए 126 टांके लगाने पड़े. पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें: Election 2023: बजट में महिलाओं का रखा गया विशेष ध्यान, क्या चुनावी साल में CM बघेल के आएगा काम?