Ambikapur News: छत्तीसगढ़ की बलरामपुर पुलिस ने सायबर ठगी के मामले में दो आरोपियो को झारखंड से गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपियो ने बलरामपुर में रहने वाली एक महिला के साथ हज़ारों की ठगी की थी. ठगी की ये घटना बीते फ़रवरी माह में हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले के आरोपियो को गिरफ्तार कर पीड़ित पक्ष को ठगी की रक़म वापस कर दी है. ये दूसरा मौका है जब पुलिस ने साईबर ठगी के मामले का पर्दाफ़ाश कर ठगी की रक़म वापस की है. 


ज़िले के वाड्रफनगर में पदस्थ सहायक अभियोजन अधिकारी सिद्धार्थ ठाकुर की पत्नी ने  अपने इलाज के लिए इंटरनेट माध्यम से बिहार के पटना स्थित के हास्पिटल में संपर्क किया. साथ ही उन्होंने गूगल सर्च करके उस अस्पताल के नंबर पर बात की . जहां दूसरी तरफ़ से उनको सीनियर से बात कराने के नाम पर . दूसरे नंबर से साईबर ठग से बात कराई गई. फिर उसी ठग के नंबर से एडीओपी की पत्नी के मोबाइल पर एक मैसेज आया. जिसमें क्लिक कर पाँच रूपए पेमेंट करने की बात कही गई. फिर क्या एडीपीओ की पत्नी ठगों के मकडजाल में फँस गई. और 5रूपए पेमेंट करते ही एक एक करके 7 बार मे उनके खाते से 58000 रूपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ग़ायब कर दिए गए. 


छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री होगी 'The Kerala Story'? बीजेपी की मांग पर सीएम भूपेश बघेल का चौंकाने वाला जवाब


झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार
बलरामपुर-रामानुजगंज ज़िले के वाड्रफनगर में सहायक अभियोजन अधिकारी एडीपीओ सिद्धार्थ ठाकुर पदस्थ हैं. फ़रवरी में एडीपीओ साहब ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी के साथ 58 हज़ार रूपए का साईबर फ्राड हुआ है. तब ज़िले की वाड्रफनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर लिया था. साथ ही पुलिस ने आरोपियो की तलाश करना शुरू कर दिया था. तभी पुलिस का नेटवर्क आरोपियो तक पहुँच गया. और फिर साईबर ठगों को पुलिस ने झारखंड के देवघर से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दो आरोपियो में एक का नाम अजय मंडल और दूसरे का नाम वीरेन्द्र मंडल बताया जा रहा है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि पुलिस ने आरोपियो की गिरफ़्तारी के साथ उनके पास से ठगी की रक़म भी बरामद कर ली है. और रक़म शिकायतकर्ता को वापस कर दी गई है.


इससे पहले 5.5 लाख की वापसी- एसपी
एसपी मोहित गर्ग ने मामले के खुलासे के दौरान मीडिया को बताया कि साइबर ठगी के मामलो में एक और सफलता हाथ लगी है. इसमें वाड्रफनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एडीपीओ सिद्धार्थ ठाकुर के खाते से साईबरो ठगो 10 फ़रवरी को 58 हज़ार की ठगी कर ली थी. जिस पर तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया था. उसके बाद मामले को लेकर स्पेशल टीम बनाकर अलग अलग जगहों पर छापा मार कार्रवाई की गई थी. इस दौरान झारखंड के देवघर में एक बड़ी छापेमारी की गई . जिसमें अजय मंडल और विरेंद्र मंडल को वहाँ से गिरफ्तार किया गया है. दोनों धनबाद ज़िला के रहने वाले हैं.


एसपी ने बताया कि इस प्रकरण में बड़ी सफलता मिलने के बाद प्रार्थी को ठगी की पूरी रक़म वापस करा दी गई है. इससे पहले भी साईबर ठगी के मामले का पर्दाफ़ाश कर रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को 5.5 लाख रूपए वापस कराए गए थे. एसपी ने बताया कि बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस लगातार साइबर ठगी के मामले का पर्दाफ़ाश कर प्रार्थी को उनकी रक़म वापस कराने का काम कर रही है.