Ambikapur News: अम्बिकापुर (Ambikapur) में शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेड क्रास सोसाइटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था. कोरोना (Corona) काल में बेहतर काम करने वालों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव (TS Singh Deo) भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में आयोजनकर्ता द्वारा ऐसी लापरवाही देखने को मिली जो वहां मौजूद लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी. दरअसल कार्यक्रम में लोगों को एक्सपायरी डेट का साफ्ट ड्रिंक परोसा गया. जिसके बाद टी एस सिंहदेव ने इस गलती को स्वीकार कर आयोजनकर्ताओ पर कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं.


अम्बिकापुर की रेड क्रास सोसाइटी के लोगों द्वारा स्थानीय पीजी कालेज के ऑडोटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कोरोना काल के समय बेहतर काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए आयोजनकर्ताओ ने समाज के विभिन्न वर्ग समाज और संगठन के लोगों के साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी आमंत्रित किया था. इस आयोजन में मौजूद लोगों को नाश्ते के साथ साफ्ट ड्रिंक भी परोसा गया. जिसके बाद कई लोगों ने नाश्ता के साथ साफ्ट ड्रिंक पी ली. लेकिन कुछ लोगों की नज़र उसके एक्सपायरी डेट पर पड़ी. जिसके बाद लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे.


 टीएस सिंह देव ने की कार्रवाई की बात
इधर, इस मामले की जानकारी जब डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को मीडिया के जरिए मिली तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ये बड़ी चूक है. और ऐसा नहीं होना चाहिए. फिर सिंहदेव ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि आयोजनकर्ता या दोषी के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए. ग़ौरतलब है कि फ़ूड एंड सेफ़्टी विभाग स्वास्थ्य विभाग के अंदर आता है. और टी एस सिंहदेव खुद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री हैं. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि एक्सपायरी डेट वाली साफ्ट ड्रिंक बेंचने और परोसने वालों पर जल्द कार्रवाई होगी.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election: अब कतार में इंतजार नहीं करेंगे 80 साल के बुजुर्ग और दिव्यांग, घर से कर पाएंगे मतदान