Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर स्थित ई स्कूटी शो रूम में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. यह घटना बीती रात करीब 10 बजे की है, वहीं आगजनी की घटना की सूचना पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इस आगजनी को से शो रूम मालिक को लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान है, क्योंकि जब यह घटना हुई तब शो रूम के अंदर लगभग 30 ई स्कूटी रखे हुए थे. जिसपर आग का प्रभाव पड़ा है.


फिलहाल, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवतः बैटरी में ब्लास्ट होने से आग लगी, जो देखते ही देखते पूरे शो रूम में फैल गई.  मामला गांधीनगर थाना इलाके का है. 


दरअसल अम्बिकापुर शहर के एमजी रोड पर टूनवाल ई स्कूटी शो रूम स्थित है. यहां बीती रात करीब 10 बजे अचानक आग की लपटे निकलने लगी, जिसने विकराल रूप ले लिया.  शो रूम में आग लगा हुआ देख स्थानीय लोगों ने अम्बिकापुर नगर निगम को फायर टीम को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी. जिसके बाद फायरकर्मी तनिक भी देरी नहीं करते हुए तत्काल शो रूम के पास दो गाड़ियों के साथ पहुंचे.


फायर कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान गांधीनगर थाना से पुलिस स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने आग पर काबू पाने में मदद की. बताया गया कि जब शो रूम में आग लगी उस दौरान अंदर 30 से ज्यादा ई स्कूटी रखे हुए थे. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. गांधीनगर पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. 


शो रूम संचालक शुभम सिंह ने बताया कि 8 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए. इसके बाद वहां से कॉल आया कि दुकान में आग लग गया है.  सूचना पर जैसे ही मौके पर पहुंचे तो फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाए.  उन्होंने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगा है. इससे लगभग सभी गाड़ी जल गई है. शो रूम के अंदर लगभग 25 से 30 गाडियां थी. 18 लाख के आसपास का नुकसान हुआ है. 


पुलिस के जांच अधिकारी नवल किशोर दुबे ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिला कि ई व्हीकल के शो रूम में आग लग गई है.  तब हम तत्काल दल बल सहित पहुंचे.  यहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग बुझाई जा रही थी और जल्द ही आसपास केस लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. इसमें कुछ वाहन की क्षति हुई है, जांच के बाद पता चलेगा. उन्होंने आगे कहा कि बैटरी ब्लास्ट से आग लगना प्रतीत होता है. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: लोक सेवा आयोग के सचिव IAS सुधाकर खलको हटाए गए, शराब पीकर दफ्तर में हंगामा करने का है आरोप