Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) जिले में स्थित संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी (Sant Gahira Guru Vishwavidyalaya) से संबंध रखने वाले शासकीय गर्ल्स कॉलेज अम्बिकापुर (Ambikapur) के बीए प्रथम वर्ष के 300 से अधिक छात्राएं फेल हो गए थे. जिसको देखते हुए छात्राओं ने रिवैल्युएशन (Revaluation) के लिए आवेदन कर फीस जमा किया था. इसके बावजूद रिवैल्युएशन का रिजल्ट अब तक नहीं आया है. जिसको लेकर नाराज छात्राओं ने संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी कार्यालय का घेराव कर दिया और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि कोरोना काल के बाद संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन बीए प्रथम वर्ष के साथ कई कक्षाओं का एग्जाम कराया था. जिसमें 300 से अधिक बीए प्रथम वर्ष के छात्राएं फेल हो गई थी. जिसको देखते हुए छात्राओं ने रिवैल्युएशन के लिए आवेदन किया था. जिससे कि उन्हें पता चल सके कि उनके द्वारा दिए गए एग्जाम में किसी तरह की कॉपी जांच में गड़बड़ी तो नहीं की गई है. लेकिन यूनिवर्सिटी द्वारा अब तक रिवैल्युएशन का रिजल्ट घोषित नहीं किया है.
अधर में अटका छात्राओं का भविष्य
इसके साथ ही राज्य शासन ने दो सब्जेक्ट में सप्लीमेंट्री आने वाले छात्राओं को फिर से एग्जाम में बैठने की अनुमति दी थी. लेकिन अब तक यूनिवर्सिटी के पास नोटिफिकेशन नहीं आने से बच्चों का भविष्य अधर पर लटकता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसको लेकर छात्राओं ने आज सरगुजा यूनिवर्सिटी का घेराव किया और उनकी दो सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही है. इधर यूनिवर्सिटी ने कहा है कि एक महीने के अंदर में छात्राओं की समस्या का हल कर दिया जाएगा.
स्टूडेंट्स कर रहे हैं ये मांग
छात्र नेता रचित शर्मा ने बताया कि दो प्रमुख मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी में आए हुए थे. छात्रों की मांग है कि अब तक रिवैल्युएशन का रिजल्ट नहीं जारी किया गया है. इसमें यूनिवर्सिटी द्वारा विलंब किया जा रहा है. इसके कारण छात्र अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हैं. दूसरी मांग यह है कि अभी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कहा गया था कि दो विषय में सप्लीमेंट्री वालों को फिर से एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा. लेकिन यूनिवर्सिटी का कहना है कि अभी तक नोटिस नहीं पहुंचा है. इसपर हमने मांग किया है कि नोटिस को जल्द से जल्द जारी किया जाए.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: बीजापुर में नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स के जवान का किया अपरहण, छोड़ने के बदले रखी ये शर्त