Ambikapur Health Workers Strike: वेतन विसंगति दूर किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर स्वास्थ्य कमर्चारी अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शासन के आश्वासन पर हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है. कर्मचारियों के इस फैसले के बाद सरगुजा जिले में निलंबित किए गए 152 आरएचओ (Rural Health Officer) महिला-पुरूष कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के गले की फांस बन गए हैं. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता के द्वारा स्वास्थ्य संचालक से मार्गदर्शन मांगा गया है.


गौरतलब है कि स्वास्थ्य कमर्चारी संगठन के आह्वाहन पर सरगुजा जिले के 305 स्वास्थ्य कमर्चारी हड़ताल पर चले गए थे. लंबे समय से उनके द्वारा आंदोलन करने के दौरान काम नहीं करने से, ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई थी. हड़ताल का प्रभाव देख शासन के द्वारा हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ एस्मा के तहत कड़ी कारर्वाई करने के निर्देश दिए गए थे. शासन के कड़े रूख को देखते हुए लगभग 20 से 25 हड़तालकर्मी वापस काम पर लौट आए थे, जबकि शेष कमर्चारी हड़ताल पर डटे हुए थे. कार्रवाई की नोटिस जारी किये जाने के बावजूद हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटे. 


सीएमएचओ ने 152 RHO को कर दिया था निलंबित
एस्मा लागू होने के बावजूद काम पर नहीं लौटने पर सीएमएचओ डॉ. आरएन गुप्ता ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 152 आरएचओ को निलंबित कर दिया गया था, जबकि शेष हड़ताल करने वाले चिकित्सक और स्टाफ नर्सों के खिलाफ जेडी और संचालक स्तर पर कार्रवाई होनी थी. इसी बीच शासन के द्वारा स्वास्थ्य कमर्चारियों की मांगों को लेकर संतोषजनक आश्वासन दिए जाने पर संघ ने आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया. जिसके तहत शासन के द्वारा हड़ताली कर्मचारियों को वापस ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है. हड़ताली कमर्चारियों के वापस लौटने से मरीजों को काफी राहत पहुंची.


निलंबित कर्मियों को लेकर प्रशासन ने क्या कहा?
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. आरएन गुप्ता ने बताया कि शासन के आश्वासन के बाद हड़ताली कर्मचारियों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. अभी तक लगभग सभी स्टाफ नर्स और चिकित्सक काम पर लौट चुके हैं, जबकि सस्पेंड किये गए 152 कमर्चारियों के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. उन्होंने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य संचालक से मार्गदर्शन मांगा गया है.


ये भी पढ़ें: Korba News: जिला कोर्ट ने मेयर के जाति प्रमाण को चुनौती वाली याचिका की खारिज, बीजेपी पार्षद ने की थी शिकायत