Chhattisgarh News: राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (Rajmata Smt. Devendra Kumari Singhdev Government Medical College) फाइनल एमबीबीएस स्टूडेंट्स (MBBS Students) के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं. इस बार बड़ी संख्या में एमबीबीएस स्टूडेंट्स को निराशा हाथ लगी है. लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा में एमबीबीएस के 32 स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री आए हैं. एमबीबीएस के इन स्टूडेंट्स को एक  मौका दिया जाएगा, जिसके बाद भी अगर वे पास नहीं हुए तो उन्हें इस वर्ष जूनियर्स के साथ बैठकर पढ़ाई करनी पड़ेगी. 


अच्छी बात यह है कि कॉलेज के 64 एमबीबीएस स्टूडेंट्स परीक्षा पास कर चुके है और अब वे जल्द ही इंटर्न के रूप में अपनी सेवाएं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रदान करेंगे. बता दें कि राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ रहे वर्ष 2018 बैच के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के अंतिम वर्ष की परीक्षा होली से पहले आयोजित की गई थी. 2018 बैच में कुल 96 छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे. एमबीबीएस स्टूडेंट्स के अध्ययन उपरान्त उनकी थ्योरी के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 96 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे. 


सप्लिमेट्री वाले छात्र-छत्राओं को मिलेगा एक और मौका


खास बात यह है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से अधिकारी ऑनलाइन परीक्षा में जुड़े रहे और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया का अध्ययन किया. परीक्षा के बाद एमबीबीएस 2018 बैच के परिणामों की घोषणा कर दी गई. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के 2018 बैच के फाइनल ईयर के 96 में से 32 छात्र छात्राएं मेडिसिन, सर्जरी सहित अन्य विषयों में पूरक आ गए है.


सप्लिमेंट्री वाले छात्र-छत्राओं को अब एक बार फिर से परीक्षा देने का मौका कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रदान किया जाएगा और अगर उसमें ये एमबीबीएस स्टूडेंट्स फेल हो गए, तो उन्हें अपने जूनियर्स के साथ बैठकर एक साल और पढ़ाई करनी होगी.


पहले से खराब रहा रिजल्ट


हालांकि, पिछले वर्ष की बात की जाए, तो इसके पूर्व 2016 बैच में कुल 94 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से 90 ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी. ऐसे में विगत वर्ष की तुलना में इस बार मेडिकल कॉलेज का परिणाम काफी कमजोर नजर आ रहा है, लेकिन प्रबंधन किसी भी बैच के बीच आपस में तुलना नहीं करने की बात कह रहा है. 


64 स्टूडेंट्स देंगे अस्पताल में अपनी सेवाएं


अच्छी बात यह है कि राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ने वाले 2018 बैच के 64 छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इस सफलता के बाद कॉलेज प्रबंधन में भी खुशी का माहौल है. अब ये 64 एमबीबीएस स्टूडेंट्स एक वर्ष तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे और विभिन्न विभागों में कार्य कर अपना प्रशिक्षण पूर्ण करेंगे. 64 एमबीबीएस डॉक्टर मिलने से अस्पताल में निश्चित रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि हो सकेगी.


सप्लीमेंट्री वाले छात्रों की फिर से होगी परीक्षा


मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर. मूर्ति ने बताया कि एमबीबीएस 2018 के परिणाम आ गए हैं. इनमें 32 बच्चों की सप्लीमेंट्री आई है. वहीं, पहले के मुकाबले खराब रिजल्ट आने पर उन्होंने कहा कि हम कभी भी दो बैच के बीच तुलना नहीं करते हैं. पूरक आने वाले बच्चों की एक बार फिर से परीक्षा होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 64 छात्र छात्राएं पास हुए है, जो अब अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे.


ये भी पढ़ें- Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह के समर्थन में सिख समुदाय ने निकाली रैली, धरने पर भी बैठे, अब पुलिस ने लिया एक्शन