Ambikapur News: अम्बिकापुर में मासूम को मिली नई जिंदगी, डॉक्टरों ने किया ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
Chhattisgarh: अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहली बार 8 महीने की मासूम के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया.
Ambikapur News: छत्तीसगढ के अम्बिकापुर में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहली बार एक आठ महीने की मासूम बच्ची के गाल में ट्यूमर का ऑपरेशन करने में डॉक्टरों को सफलता मिली है. ऑपरेशन के बाद मासूम को पीडियाट्रिक आईसीयू में डॉक्टरों के द्वारा विशेष देखरेख में रखा गया और पांच दिनों के उपचार में स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद आज मासूम को छुट्टी दी गई. ट्यूमर के सफल ऑपरेशन के साथ आठ महीने की मासूम कांतिमुड़ा को नया जीवन भी मिल गया.
बलरामपुर जिला के ग्राम परसा कुसमी निवासी शीतल मुंडा की मासूम बेटी कांति को करीब एक महीने पहले दाहिने गाल में सूजन आने पर परिजनों द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद डॉक्टरों के द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया था.
परिजन करीब 20 दिन पहले मासूम बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे, जहां दंत रोग विभाग में डॉ अभिषेक हरीश के द्वारा गंभीर लक्षण दिखने पर बायोप्सी जांच कराया. जिसमें ट्यूमर की पुष्टि हुई. ट्यूमर का आकार लगभग 3 बाई 4 सेमी था. जिसके चलते गाल में सूजन बढ़ रहा था. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी आर्या को इसकी जानकारी दी. तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर ऑपरेशन की तैयारी भी की गई.
चार घंटे चला ऑपरेशन
दंत रोग विभाग में ऑपरेशन के पूरे समय एनेस्थिसिया प्रभारी डॉ मधुमिता मूर्ति उपस्थित रही. पहली बार एक साल से कम उम्र आयु की मासूम का ऑपरेशन कर रहे डॉ अभीषेक हरीश भी लगातार वरिष्ठ डॉक्टरों के संपर्क में रहे और करीब चार घंटे तक ऑपरेशन चला. डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन से ट्यूमर का हिस्सा सफलता पूर्वक बाहर निकाला गया. ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर मासूम कांति को आज छुट्टी दी गई.
ट्यूमर और कैंसर का अभी तक हुआ 70 ऑपरेशन
डीन डॉ रमणेश मूर्ति, अधीक्षक डॉ आरसी आर्या ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी तक मुख, जबड़ा में कैंसर व ट्यूमर का अभी तक 70 से अधिक सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होने का लाभ संभाग के गरीब मरीजों को मिल रहा है. आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क ऑपरेशन हो जाने से मरीज व परिजनों को काफी राहत भी मिल रही है.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में इस मुद्दे पर बदल सकती है सरकार? ABP न्यूज की इनसाइड स्टोरी