Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा के तमाम व्यवस्था होने के बावजूद अस्पताल में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गए है. चोर इतने शातिर हैं चोरी व पॉकेटमारी के दौरान एक रेकी करता है तो दूसरा घटना को अंजाम देकर पल भर में फरार हो जाते हैं. एक दिन पूर्व ही बहन की उपचार कराने गई युवती के जेब से चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर कीमती मोबाइल पार कर दिया. अस्पताल में इस प्रकार की पॉकेटमारी की घटनाएं आम हो गई है. पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हर रोज बड़ी संख्या में लोग उपचार कराने आते है जिसमें से अधिकांश मरीजों का अस्पताल में भर्ती किया जाता है, जबकि कुछ लोगों को जांच करने के पश्चात दवा तथा विभिन्न प्रकार की जांच कराने की सलाह दी जाती है. अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों के दाखिल होने पर मरीज के साथ आए परिजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है. अस्पताल के वार्ड में मरीज व परिजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है परंतु अस्पताल के दवा वितरण कक्ष, हमर लैब व ओपीडी पर्ची काउंटर में न सिर्फ परेशानी होती है बल्कि हर समय पॉकेटमारी की संभावना बनी रहती है.
कीमती मोबाइल को निकाल फरार हो गए
एक दिन पूर्व ही बहन की उपचार कराने गई नेहरू वार्ड निवासी जानम खान ने चिकित्सकों से जांच कराने के पश्चात हमर लैब में विभिन्न जांच के लिए पर्ची कटाने लगी तभी दो संदिग्ध युवक पर्ची काउंटर में पहुंचे और भीड़ का फायदा उठाकर युवती के स्वेटर की जेब से कीमती मोबाइल को निकाल फरार हो गए. घटना की जानकारी युवती को तब लगी जब मोबाइल निकालने जेब में हाथ डाली तो पता चला कि मोबाइल गायब है. पीड़िता ने तत्काल अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई तो दो युवक जेब से मोबाइल निकालते नजर आए. पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है.
अस्पताल परिसर को बना दिया आम रास्ता
मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में विभिन्न उपकरण स्थापित की गई है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल की भूमि पर चारों ओर अहाता का निर्माण कराकर सुरक्षित करने का प्रयास किया है. परंतु अस्पताल के पीछे स्थित मोहल्ले के लोगों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए अहाता को तोड़ आम रास्ता बना दिया है. आम रास्ता होने से अब अस्पताल में चोर गिरोह भी सक्रिय हो गए है जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे है.
बढ़ी चोरी की घटनाएं
अस्पताल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी कैमरा व पुलिस की व्यवस्था है. बावजूद इसके अस्पताल परिसर से बाइक, स्कूटी मोबाइल की चोरी के अलावा वार्ड से मरीज के परिजन के कीमती सामान की चोरी आए दिन होती रहती है. यहां तक तक अस्पताल परिजन से चोरों जनरेटर में लगे तार को भी चोरी कर ले जाते है.
सुरक्षा कर्मियों की ली जाएगी बैठक
अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्य ने बताया कि अस्पताल में चोरी की घटना को लेकर सुरक्षा कर्मियों की बैठक ली जाएगी. साथ ही उन्हें अस्पताल परिसर में होने वाले चोरी की घटना पर अंकुश लगाए सख्त हिदायत देने तथा भीड़भाड़ क्षेत्र में उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Electoral Bonds Scheme: चुनावी बॉन्ड पर SC के फैसले के बाद भूपेश बघेल का BJP पर निशाना, कहा- 'यह सबसे बड़ा आरोप...'