Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्कूली छात्राओं पर हीरोगिरी का बुखार चढ़ा हुआ है और इस जानलेवा शौक को पूरा करने के लिए नाबालिग छात्र नियम कानून की बली चढ़ा दिए हैं. वर्तमान में स्कूली छात्रों के एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूली छात्र कार में स्टंट बाजी कर रहे हैं, कोई हाथ में तलवार लेकर लहरा रहा है, कोई कार को एक ही जगह पर कई राउंड घुमाकर अपने कला का प्रदर्शन कर रहा है.
इस तरह के वीडियो हर दिन सामने आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि ऐसी ऐसी गतिविधियों पर लगाम क्यों नहीं लगाया जा रहा है. नाबालिग छात्र चार पहिया वाहन फर्राटे से दौड़ा रहे हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. हालांकि, देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर जब सोशल मीडिया पर स्कूली छात्रों के कार में स्टंट करने के दौरान का वीडियो वायरल हुआ और पुलिस की किरकिरी हुई, तब पुलिस ने एक्शन लिया है और वीडियो से वाहन मालिकों की पहचान कर 5 वाहन मालिकों पर चालानी कार्रवाई की गई है.
नियम तोड़ कर स्टंट कर रहे स्कूली छात्र
बता दें कि, सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में स्कूली छात्र छात्राओं का कार में स्टंट करते हुए वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. चलती खुली जीप के दोनों तरफ से लड़के बाहर निकलकर झांक रहे और और हुल्लडबाजी कर रहे हैं. बताया गया कि वायरल वीडियो शहर के प्रतापपुर रोड का है. इसी तरह एक अलग वीडियो में चार से पांच लोग कार को एक जगह पर राउंड, राउंड घुमा रहे हैं. सभी वायरल वीडियो में नाबालिग वाहन चालक हैं. जो नियमों को ताक पर रखकर स्टंट कर रहे हैं. इस तरह के मामलों को पुलिस ने अब संज्ञान में लिया है और कार्रवाई करने की बात कह रही है.
पुलिस ने दी चेतावनी
19 फरवरी को श्रीगढ़ अम्बिकापुर के प्राइमरी स्कूल ग्राउण्ड में कुछ लड़कों की तरफ से चार पहिया वाहन इनोवा, थार, डस्टर आदि से तेज गति और खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए विडियो वायरल किया गया था. वायरल विडियो को संज्ञान में लेकर यातायात पुलिस अंबिकापुर ने 5 वाहनों को चिन्हांकित कर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई है. 5 वाहनों से 30,000 से अधिक की राशि शमन शुल्क के रूप में वसूल की गई है. भविष्य में इस प्रकार की घटना अथवा असामाजिक तत्वों की तरह से स्टंट किये जाने पर सरगुजा पुलिस की तरफ से चालानी कार्यवाही के साथ उचित वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी है. सरगुजा पुलिस वाहन मालिकों से अपील की है कि नाबालिगों तथा बिना लाइसेंस धारी व्यक्तियों को वाहन चलाने की अनुमति ना दें.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बस्तर के आदिवासियों की अनूठी परंपरा, इस खास पेड़ को साक्षी मान शादी में लेते हैं फेरे