Chhattisgarh: अंबिकापुर में नहीं सुधर रहा हाल, बाजार में जगह-जगह गंदगी का अंबार
Ambikapur News: स्वच्छ सर्वेक्षण में अम्बिकापुर नगर निगम ने पिछले पांच-छह सालों तक बेहतर प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ देश में नंबर वन बनी रही, बल्कि फाइव स्टार रेटिंग हासिल करने में भी कामयाबी पाई थी.
Municipal Corporation Ambikapur News: स्वच्छ सर्वेक्षण में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ पहले से निचले पायदान पर पहुंच जाने के बावजूद सफाई, स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरत रहा है. अंबिकापुर निगम प्रशासन खुले में कचरा फेंकने पर प्रतिबंध लगाई हुई है. उल्लंघन करने वाले पर जुर्माना का प्रावधान भी रखा गया है. इन सबके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से लोगों की आदत एक बार फिर से बिगड़ रही है.
कई लोग लापरवाहीपूर्वक सड़क पर कचरा फेंक रहे हैं, जिससे अम्बिकापुर शहर की दुर्दशा हो रही है, मगर इस ओर न तो निरीक्षण किया जा रहा है और न ही ऐसे लोगों का चिन्हांकन कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है. निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर की सड़कों के अलावा चौक चौराहों, बाजार से लेकर तालाब तक जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं. स्वच्छता के क्षेत्र में ख्याति अर्जित कर चुके नगर निगम की प्रतिष्ठा के लिए बेपरवाह लोग कलंक बन रहे हैं.
तालाबों की स्वच्छता के लिए रखे कलश की भी नहीं होती सफाई
निगम प्रशासन के द्वारा तालाबों की स्वच्छता के लिए पहल करते हुए पूर्व में तालाबों के किनारे कलश रखा गया था ताकि पूजन सामग्री का लोग तालाबों में विसर्जन करने के बजाय कलश में विसर्जन करेंगे, जिससे तालाबों की स्वच्छता भी बनी रहेगी और लोगों को आस्था के अनुरूप भी विसर्जन के लिए स्थल मिलेगा.
लोगों द्वारा इस पहल की सराहना की जा रही थी. आरंभ में इसमें सफलता भी मिली. लोगों ने तालाब के बजाय कलश में ही पूजन सामग्री विसर्जन करना शुरू कर दिया था, मगर मौजूदा समय में सफाई कर्मचारियों के द्वारा कचरा से भरे कलश की सफाई नहीं किए जाने के कारण लोगों ने फिर से तालाब में कचरा फेंकना शुरू कर दिया है.
स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणाम ने किया था निराश
स्वच्छ सर्वेक्षण में अम्बिकापुर नगर निगम ने पिछले पांच-छह सालों तक बेहतर प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ देश में नंबर वन बनी रही, बल्कि फाइव स्टार रेटिंग हासिल करने में भी कामयाबी पाई थी. लगातार दो साल तक फाइव स्टार रेटिंग में रहे, मगर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सफाई के प्रति बरती गई लापरवाही के चलते न सिर्फ स्टार रेटिंग में पिछड़ फाइव से थ्री स्टार में आ गए.
वहीं ओव्हर ऑल रेटिंग में भी चौथे नंबर से खिसक 27 वें नंबर पर पहुंच गए. वर्ष 2022 के स्वच्छ सर्वेक्षण में अम्बिकापुर ने चौथा स्थान हासिल किया था. जिससे इस बार ओव्हर ऑल रेटिंग में 23 अंक की और गिरावट आई.
स्वच्छता कोना में फिर लगने लगा ढेर
अम्बिकापुर शहर के प्रमुख कचरा स्थलों का नगर निगम के द्वारा सौंदर्यीकरण कराते हुए स्वच्छता कोना का भी निर्माण करा दिया गया ताकि लोग इन स्थानों पर कचरा फेंकने से बचें, मगर नगर निगम के मैदानी अमला के साथ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के चलते लोगों ने अब पुनः कचरा के पुराने स्थलों पर कचरा फेंकना शुरू कर दिया है.
गुदरी बाजार में भी जगह-जगह कचरे का ढेर
शहर के गुदरी बाजार में भी जगह-जगह कचरे का ढेर नजर आ रहा है. पूर्व में सब्जी विक्रेताओं के द्वारा प्रतिदिन रात को बाजार बंद करते समय झाड़ू लगा कचरा एकत्रित करने का निर्णय लिया गया था, मगर मौजूदा समय में सब्जी विक्रेताओं के द्वारा झाड़ू लगाने के प्रति भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है वहीं नगर निगम का सफाई अमला भी बाजार में लापरवाही बरत रहा है.
बाजार में जगह-जगह हरी सब्जी के कचरे के ढेर लगने के साथ ही मवेशियों का दिन भर जमावड़ा बना रहता है.
व्यवसायी भी हुए बेपरवाह
नगर निगम के द्वारा शहर की स्वच्छता के लिए व्यवसायियों को डस्टबिन देते हुए दुकान का कचरा डस्टबिन में ही रखने निर्देश दिया गया था. निगम द्वारा पूर्व में इसका निरीक्षण और कार्रवाई किए जाने के चलते व्यवसायी इसका पालन भी कर रहे थे, मगर मौजूदा समय में अधिकांश व्यवसायी भी बेपरवाह हो गए हैं और दुकानों का कचरा दुकान बंद करते समय सड़क पर फेंक रहे हैं, जिसके चलते सुबह शहर के सभी व्यावसायिक मागों में जगह-जगह कचरे का ढेर नजर आता है. निगम द्वारा इस ओर भी कार्रवाई करने में रुचि नहीं ली जा रही है.
अस्पताल परिसर में भी मेडिकल वेस्ट का ढेर
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में भी सफाई के प्रति लापरवाही बरती जा रही है. मेडिकल बेस्ट का सुरक्षित निपटान करने के बजाय लापरवाहीपूर्वक पोस्टमार्टम कक्ष के बगल में फेंका जा रहा है. इस कचरे के ढेर में दिन भर मवेशी विचरते हैं. इसके बगल में ही कर्मचारियों का आवासीय परिसर है जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.
प्रावधानों का अध्ययन कर करेंगे कार्रवाई
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत ने कहा कि नगर निगम अम्बिकापुर में स्वच्छता के लिए पूर्व में बनाए गए नियमों का वे अध्ययन करेंगे. जुर्माना के प्रावधान का भी अवलोकन करने के साथ पूरी जानकारी लेंगे. इसके बाद सड़क पर कचरा फेंकने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगे. उन्होंने बताया कि स्वच्छता विभाग को नाइट स्वीपिंग के भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस दिशा में कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: नारायणपुर में 8वीं की छात्राओं से तीन शिक्षकों ने की आपत्तिजनक हरकतें, कांग्रेस ने की ये मांग