सरगुजा जिले के अंबिकापुर में लड़कियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान लड़कियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. कुछ लड़कियों लाठी-डंडों से भी हमला कर रही थी. दोनों गुट की लड़कियां एक दूसरे को पीटे जा रही थी. बीच बाजार ऐसा नजारा देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि, लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने भी लड़कियों को रोकने की कोशिश नहीं की. वहां मौजूद कुछ लोगों ने मारपीट का नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
लड़कियों के दो गुटों के बीच ऐसी लड़ाई देखकर लग रहा था कि मानो किसी गैंग के बीच गैंगवार छिड़ गई हो. करीब 15 मिनट तक दर्जनों की संख्या मे लडकियां एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रही थी. 15 से 20 मिनट तक बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा. कोई किसी पर लात-घूंसे बजा रही थी तो कोई बाल खींचकर पटखनी दे रही थी.
बॉयफ्रेंड के लिए झगड़ा!
लड़कियों के दो गुटों के बीच झगड़े की जो वजह सामने आ रही है वो हैरान करने वाली है. जानकारी के मुताबिक लड़कियों का एक गुट अंबिकापुर के ब्रह्मपारा का रहने वाला है. वहीं दूसरा गुट सत्तीपारा इलाके का रहने वाला है. खबर के मुताबिक, किसी एक किशोरी ने अपने बायफ्रेंड को दूसरे मोहल्ले की किशोरी के साथ घूमते या बात करते हुए देख लिया था. ये बात उसको नागवार गुजरी. इसी बात को लेकर किशोरियों ने बीच बाजार जमकर बवाल काटा.
ये भी पढ़ें: