Ambikapur News: सरकारी अस्पताल में कूलर को लेकर बवाल, महिला ने सो रहे शख्स पर बरसाए चप्पल
Ambikapur Hospital: अम्बिकापुर के अस्पताल में युवती ने कूलर बंद कर दिया जिसके बाद शख्स ने सवाल किया तो युवती ने उस पर चप्पल और लात की बरसात कर दी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) संभाग का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल किसी न किसी कारण से हमेशा सुर्खियों में रहता है. इसमें ज्यादातर लापरवाही और अव्यवस्था के मामले ही शामिल रहते है. इसी क्रम में अम्बिकापुर (Ambikapur) अस्पताल के अंदर एक महिला जमीन पर बैठे एक व्यक्ति पर चप्पल और लात की बरसात कर रही है. कहा जा रहा है कि कूलर बंद करने को लेकर यह बवाल शुरू हुआ और आगबबूला युवती अस्पताल में सोए व्यक्ति पर बरस पड़ी. घटना बीती रात की बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
घटना के बाद पता चला कि युवती जिस व्यक्ति को पीट रही थी, उसका कोई परिचित अस्पताल में भर्ती नहीं है. वह बाहरी व्यक्ति है, जो अस्पताल मे सो रहा था. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हॉल में चल रहे कूलर को एक युवती ने बंद किया था. जिस पर अस्पताल के ओपीडी में सोए एक व्यक्ति ने कूलर बंद करने पर युवती से सवाल कर दिया. इस बात से नाराज युवती ने हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गार्ड मौके पर पहुंच गए. इतने में ही युवती ने उस व्यक्ति की चप्पल और लात से पिटाई कर दी. हालांकि, बाद में पता चला की मार खाने वाले व्यक्ति का परिचित कोई भी सदस्य अस्पताल में भर्ती नहीं था. जिसके बाद उसे अस्पताल से बाहर भेज दिया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं इस मामले के बाद अस्पताल प्रबंधन ऐसे लोगो की जांच की जा रही है. जो बेवजह अस्पताल में आकर इस तरह से रुके रहते है, साथ ही पुलिस चोरी जैसी आशंका के आधार पर भी जांच कर रही है. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह का कहना है कि वीडियो उन्हें मिला है लेकिन वो कहां का है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. डॉ. लखन सिंह आगे बताया कि जब उन्होंने बाद में पता किया तो पता चला कि कूलर चल रहा था जिस पर विवाद खड़ा हो गया. एक बोल रहा था कि चालू रहने दो तो दूसरा बोल रहा था बंद कर दो. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि पूरी जानकारी मेरे पास नहीं है. मैं घटना का पता लगवा रहा हूं.
यह भी पढ़ें:-