अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में एक बदमाश ने राह चलते बुजुर्ग महिला के गले से चेन खींच ली और फरार हो गया. घटना के कुछ ही देर बाद मोहल्ले के युवाओं ने सक्रियता दिखाई और बदमाश को खोज निकाला. दरअसल आरोपी पास की गली के एक घर के पास छिपा हुआ था. इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की गई और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया गया.मामला गांधीनगर थानाक्षेत्र का है.
ये है मामला
अम्बिकापुर शहर के वार्ड क्रमांक-02 डेयरी फॉर्म निवासी 70 वर्षीय कुंती राय शाम करीब 6 बजे अपने पुराने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित अपने बेटे के घर पैदल जा रही थी. इस बीच रास्ते में पीछे से आए एक स्कूटी सवार युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से चेन खींच ली. इसके बाद महिला ने शोर मचाया तो उसका पोता सहित मोहल्ले के अन्य युवा मौके पर पहुंच गए. सबने मिलकर बदमाश की तलाश शुरू की. इस बीच आरोपी एक घर के पास छिपा हुआ था. लोगों ने उसे पकड़ लिया.
चोर की धुनाई तक लोगों ने पुलिस को सौंपा
इसके बाद चोर की मोहल्ले के युवकों ने जमकर पिटाई की, साथ में मौके पर मौजूद महिलाओं ने भी उसकी धुनाई की.यही नहीं आरोपी के पकड़े जाने के बाद जो भी वहां पहुंचा, वो भी एक-दो हाथ जड़कर मौके से निकलते बने. वहीं पूछताछ ने आरोपी ने अपना नाम रवि रजक (22 वर्ष) मठपारा निवासी बताया है. फिलहाल आरोपी की पिटाई के बाद उसे गांधीनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
बताया गया कि युवक ने बुजुर्ग महिला के गले से चेन तो खींच ली थी लेकिन उसे उस मोहल्ले के रास्ते का पता नहीं था. यही वजह है कि वह पकड़े जाने के डर से बगल की गली में स्थित एक घर के पास छिप गया था. लेकिन कुछ ही देर में पकड़ा गया. ये घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें