Ambikapur News: सरगुजा में हाथियों के दल ने दो लोगों को कुचला, घरों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में दहशत
Surguja News: सरगुजा जिले में एक बार फिर हाथी दल का आतंक देखने को मिला है. हाथियों के समूह ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला. जिले के अलग अलग क्षेत्रों में 55 हाथी विचरण कर रहे हैं.
![Ambikapur News: सरगुजा में हाथियों के दल ने दो लोगों को कुचला, घरों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में दहशत Ambikapur News wild elephants attacked two people in die and damaged houses ann Ambikapur News: सरगुजा में हाथियों के दल ने दो लोगों को कुचला, घरों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में दहशत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/72f3315f8d2e31aaf2f155ad19e9c5641704545125162129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambikapur News: सरगुजा जिले के अम्बिकापुर, उदयपुर और सीतापुर वन परिक्षेत्र में तीन अलग-अलग दलों में कुल 55 हाथी विचरण कर रहे हैं. जिला अम्बिकापुर मुख्यालय के समीप से गुजरे 33 हाथियों का दल फिलहाल केपी अजिरमा सीआरपीएफ कैंप के निकट है. वहीं सीतापुर में नौ हाथी और उदयपुर में 13 हाथी उत्पात मचा रहे हैं. सीतापुर और उदयपुर क्षेत्र में हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला. इस घटना से हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.
उदयपुर वन परिक्षेत्र में दो दिन पूर्व ग्राम जजगी और रामनगर में भारी तबाही मचाने वाले हाथियों के दल द्वारा आज पतरापारा में एक युवक को मार डाला गया. हालांकि मृत व्यक्ति की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. शव को उदयपुर सीएचसी के मरच्यूरी में रखा गया है. हाथियों के दल ने उदयपुर क्षेत्र में दो दिन पूर्व कई ठेला, गुमटी को तोड़ लगभग आधा दर्जन किसानों के फसलों को रौंद दिया था.
मृतक के परिवार को दिया मुआवजा
उधर सीतापुर क्षेत्र में नौ हाथियों का एक अलग दल विचरण कर रहा है. कल रात कछारडीह निवासी 45 वर्षीय शिवचरण कोरवा जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी, को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. सीतापुर के उप वनमंडलाधिकारी प्रेमचन्द्र मिश्रा और रेंजर विजय तिवारी द्वारा मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता बतौर 25 हजार रूपए की राशि प्रदान कर दी गई है.
धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा 33 हाथियों का दल
अम्बिकापुर की सीमा पर पांच दिनों तक विचरण करने वाला 33 हाथियों का समूह अब भी लगभग 12 किमी दूर केपी अजिरमा ग्राम के समीप भ्रमण कर रहा है. बताया जाता है कि हाथियों के इस दल में शावकों की संख्या अधिक है और उनकी सुरक्षा को लेकर हाथियों का दल धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. वन विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से लगातार हाथियों की निगरानी की जा रही है और प्रभावित ग्राम के लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: कोरबा में नहीं मिल रही मिड डे मील योजना की राशि, बच्चों की रसोई की कमान संभाल रहे स्कूल के हेडमास्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)