होली की खुशियों के बीच अंबिकापुर में पसरा मातम, कार और बाइक में भीषण टक्कर, तीन की मौत
Ambikapur Road Accident: होली की शाम दर्दनाक हादसे से मातम पसर गया. बाइक सवार तीन युवक कार की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गये. सड़क दुर्घटना में दो अन्य लोग भी घाय हुए हैं.
Road Accident in Amibakapur: सरगुजा में होली की खुशियों के बीच मातम छा गया. हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सोमवार रात करीब 8 बजे कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद कार दस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान रवि किंडो के रूप में हुई.
सचिन, विजय, संदीप और एक अन्य को घायल अवस्था में उदयपुर सीएचसी ले जाया गया. संदीप के सिर का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. मांस के लोथड़े झूल रहे थे. हाथ पैर में भी गंभीर चोट थी. सचिन की सिर्फ सांसें चल रही थीं.
कार और बाइक की भीषण टक्कर
घायल विजय और राहगीर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, एसडीएम बीआर खांडे ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. दो अन्य घायल सचिन और संदीप को जिला अस्पताल अम्बिकापुर से रायपुर के लिए रेफर किया गया.
रायपुर पहुंचने से पहले सचिन और संदीप ने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया. हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या तीन हो गई. रवि किंडो और संदीप शिवनगर के रहने वाले थे.
हादसे में तीन की मौत, दो घायल
16 वर्षीय सचिन ग्राम सलबा का रहने वाला था. होली की वजह से रात में एक भी वार्ड बॉय ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिला. नर्स के जिम्मे मरीजों को छोड़ दिया गया था. होली पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लेकिन एक भी पुरुष डॉक्टर उपस्थित नहीं रहा. एसडीएम बीआर खांडे ने बीएमओ डॉक्टर एआर जयंत को बुलाया. घायलों की स्थानीय लोगों के साथ मदद करते एसडीएम दिखे. उन्होंने खुद से स्ट्रेचर और सलाइन की बोतल को पकड़ कर घायलों के साथ एंबुलेंस में शिफ्ट किया. 108 की सुविधा नहीं मिलने से घायलों को जिला भेजने में विलम्ब हो रही थी.
स्थानीय लोगों ने अव्यवस्था पर नाराजगी जताई. लोगों को भड़कता देख बीएमओ ने उदयपुर अस्पताल के एंबुलेंस से दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा. स्थानीय नेताओं ने अस्पताल की बदइंतजामी की सूचना मोबाइल माध्यम से स्थानीय विधायक राजेश अग्रवाल को भी दी. तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को सीएचसी उदयपुर में किया गया. शव लेने परिजनों की भीड़ लगी रही. विधायक राजेश अग्रवाल ने प्रत्येक मृतक के परिवारों से शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत मिली है. जांच करवाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.