Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड की टीम और ट्रांसपोर्टर के बीच चालान काटने को लेकर हंगामा हो गया. इस घटना के बाद गांधीनगर थाना में जमकर हंगामे के साथ नारेबाजी हुई है. वहीं थाने में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर लिया है. दरअसल, सरगुजा जिले में आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड की टीम अस्थाई चेक पोस्ट बनाकर रोजाना ट्रकों पर चालानी कार्रवाई करती है.
चालान काटने को लेकर बवाल
इसी कड़ी में आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा 4 अप्रैल को अम्बिकापुर के रहने वाले अरुण सिंह के ट्रक वाहन पर ई-चालान के तहत कार्रवाई की गई थी. जिस पर वाहन मालिक (ट्रांसपोर्टर) द्वारा आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी अनुपम पटेल के घर जाकर चालान काटने को लेकर गाली-गलौज किया गया था. इसके बाद बीती रात फ्लाइंग स्क्वायड के प्रभारी और उनकी टीम के द्वारा वाहन मालिक से मारपीट कर गाली-गलौज किया गया.
थाने का घेराव करने पर एफआईआर
मामले ने तूल पकड़ा तो आक्रोशित वाहन मालिक द्वारा इसकी शिकायत लेकर गांधीनगर थाने का घेराव किया गया. जिसपर गांधीनगर पुलिस ने फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी और वाहन मालिक पर मारपीट और गाली-गलौज का अपराध दर्ज कर लिया है. वहीं गांधीनगर थाने का घेराव करने वाले लोगों पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न का भी अपराध कर लिया है. मामले में विवेचना जारी है.
एएसपी ने क्या कहा?
एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कल गांधीनगर थानाक्षेत्र में शिकायतकर्ता अनुपम पटेल पहुंचे थे, जो आरटीओ के फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि अरुण सिंह नाम के व्यक्ति उनके घर के पास आकर उनका रास्ता रोका और गाली-गलौज की. उनका पूर्व में ऑनलाइन चालान किया गया था. जिसको लेकर उनके बीच कुछ वाद-विवाद हुआ. इस आधार पर कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है. इसी बीच अनुपम पटेल के बेटे के द्वारा भी उनके साथ बदसलूकी की गई थी.
उन्होंने आगे कहा, इस आधार पर उनके खिलाफ भी अरुण सिंह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इस बीच थाने में भी कुछ लोग पहुंचे थे. जिन्होंने थाने में नारेबाजी की. जिसमें थाना प्रभारी गांधीनगर के रिपोर्ट पर शासकीय कार्य में बाधा के तहत एफआईआर पंजीबद्ध किया गया है. इसमें अमन पटेल और आरटीआई फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी अनुपम पटेल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है.