Ambikapur News: अंबिकापुर में जर्जर सड़कों को लेकर विरोध, महिलाओं ने गड्ढों में रोपे धान के पौधे
अम्बिकापुर में तेजस्वी नारी शक्ति सामाजिक संगठन की सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बनारस रोड के गड्ढों में धान का पौधा रोपने का कार्यक्रम किया. साथ ही सरकार से जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग भी की.
Chhattisgarh News: सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर (Ambikapur) के जर्जर सड़कों को देखते हुए तेजस्वी नारी शक्ति सामाजिक संगठन की सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बनारस रोड के गड्ढों में धान का पौधा रोपने का कार्यक्रम किया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान में सड़क की जो बदहाल हालत है, उसे देखते हुए आम नागरिकों को हर दिन विभिन्न प्रकार कि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह तो सड़क ही नहीं है. वहीं गर्भवती महिलाएं समय पर महतारी एक्सप्रेस तक नहीं पहुंच पाती जिससे उनके परिजनों को गर्भवती महिला को खाट पर उठाकर सड़क तक लाना पड़ता है. कई ऐसे वृद्धा मरीज है जिनको एंबुलेंस में अस्पताल ले जाते समय खराब सड़कों की वजह से या तो वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते या वहीं दम तोड़ देते हैं.
जल्द सड़के बनवाने की मांग
सड़क खराब होने के कारण आए दिन नागरिकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है जिसके लिए छत्तीसगढ़ की शासन जिम्मेदार है. सड़क दुर्घटना से मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को एक करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति राशि दिया जाए. आने वाले समय पर अगर जल्द सभी जगह की सड़कें नहीं बनती है तो हमारे सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्योति चौरसिया, सुनीता सोन्हा, सर्वेश्वरी बागे, रूबीना मंडल, अनिता टेकाम, अंजू यादव, सरीता सिंह, दीपा, सुरजनी, रामपति, प्रसादी, सुरेश राम बुनकर, बसंत गिरी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
मंत्री से की थी मांग
गौरतलब है कि सरगुजा संभाग में सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है. संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर शहर के अंदर सड़क की हालत इतनी बदतर हो गई कि जगह-जगह पर गड्ढों की भरमार है. इसमें बारिश के दिनों में पानी भर जाता है और जब धूप आती है तो इसी सड़क से धूल के गुब्बार उड़ते है. चंद दिनों पहले अम्बिकापुर सड़क के विषय में स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि सरकार से पैसा नहीं मिल पा रहा है. मंत्री के इस बयान के बाद अम्बिकापुर शहर की सड़क कब बनेगी यह भगवान भरोसे है. वहीं खराब सड़क पर सफर करने वाले राजगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी विषय को लेकर अम्बिकापुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहर के जर्जर हो चुके बनारस रोड में धान का पौधा रोपा और सरकार से सरगुजा संभाग की सड़कों को बनाने की मांग की.
ये भी पढ़ें-
Koriya: वनांचल इलाकों में टसर कृमि पालन योजना का लाभ, रेशमी धागों से ग्रामीण कमा रहे आजीविका