Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के छोटे शहरों में भी सुरक्षा के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. अब प्रदेश के रायपुर (Raipur) व दुर्ग जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अम्बिकापुर (Ambikapur) में भी पूरे शहर की निगरानी तीसरी नजर से होगी. इसके लिए इंटीग्रेटेड पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम (Integrated Police CCTV Control Room) की स्थापना की गई है. सरगुजा (Surguja) रेंज के पहले इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के 35 स्थानों पर लगे 97 सीसीटीवी कैमरे की जद में पूरा शहर होगा और इनका नियंत्रण कंट्रोल रुम से होगा. अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में यह एक बड़ा कदम है. 


इसके साथ ही इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम से अपराध नियंत्रण, अपराध विवेचना और साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी. ऑप्टिकल फाइबर से लैस कंट्रोल रूम में 24 घंटे निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी और डायल 112 की टीम भी इसी हाईटेक कंट्रोल रूम से संचालित होगी. 55 इंच के 4 एलईडी टीवी को जोड़ कर सभी सीसीटीवी कैमरों को कनेक्ट किया गया है. कंट्रोल रूम की स्थापना के लिए जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ फंड से 71 लाख 85 हजार रुपये उपलब्ध कराया गया है.


डीजीपी ने क्या कहा
उद्घाटन कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि, पुलिस अनुसंधान के क्षेत्र में नई-नई तकनीक का प्रयोग बढ़ता जा रहा है. वर्ष 2020 के बाद से सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता बढ़ती गई. अब अपराध के जांच की शुरूआत सीसीटीवी से होती है. इसकी उपयोगिता बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम कैमरों का वार्षिक रखरखाव भी करे ताकि संचालन, रिकॉर्डिंग व फुटेज की स्पष्टता बनी रहे. उन्होंने सीसीटीवी एनालिस्ट की टीम गठित कर उचित विश्लेषण करने और सुपरवाइजरी ऑफिशियल को भी कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की जानकारी देने को कहा.


Chhattisgarh Open School Exams 2023: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें कब से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं