(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ambikapur News: एसपी-एएसपी निवास से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवास से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद पुलिस गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का अम्बिकापुर शहर चोरों का महफूज ठिकाना बनता जा रहा है. आए दिन चोरी की वारदात हो रही है. जिसको रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से असफल नजर आ रही है. पुलिस छोटी चोरियों के आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं शहर में कई बड़ी चोरियां हुई है, जिसके आरोपी महीनों बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं पकड़े जा सके हैं. इसी क्रम में चोरों ने शहर के बीचों बीच एक नामी होटल में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज किया है. इस मामले में खास बात यह है कि जहां चोरी की घटना हुई है.
वहां से पुलिस अधीक्षक (SP) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) निवास महज 500 मीटर की दूरी पर है. इसके बावजूद बेखौफ एक ने घटना को अंजाम दे दिया. इस घटना के बाद पुलिस गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं और ऐसी घटनाओं के लिए पुलिस की लापरवाही की बात कही जा रही है. मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना इलाके का है.
दरअसल, अम्बिकापुर शहर के गांधी चौक और घड़ी चौक के बीच स्थित जायसवाल होटल सहित दो दुकानों में बीती रात चोरी की घटना हुई है. चोर होटल में घुसा और बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर ने होटल के दराज में रखे 25 हजार रुपए से अधिक रकम पार करने के साथ ही दरवाजा में लगे लॉक और कांच को तोड़कर नुकसान पहुंचाया है. चोर की पूरी गतिविधि होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है.
इस मामले में होटल संचालक श्यामलाल जायसवाल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि जिस जगह पर चोरी की वारदात हुई है, वहां से 500 मीटर के अंतराल में एसपी और एएसपी निवास है. जहां 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था रहती है. जवान तैनात रहते हैं. इसके बावजूद चोरों में भय नहीं रहा और चोरी कर लिया गया. घटना के बाद अब पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली और गश्त को लेकर गंभीरता की पोल खुल गई है.
जायसवाल होटल के संचालक श्यामलाल जायसवाल ने बताया कि होटल में सोने वाले स्टॉफ ने सुबह मोबाइल पर बताया कि रात में अंदर कोई घुसा हुआ था. जिसे पकड़ने की कोशिश किए. लेकिन वह छत के चौथे मंजिल से निगम के गोदाम साइड में कूदकर भाग गया. उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद उनका बेटा आयुष जायसवाल होटल में पहुंचा तो देखा कि फर्स्ट फ्लोर में जो वेज रेस्टोरेंट है. वहां गल्ले से करीब 20 से 22 हजार रुपए कैश थे
गल्ले को तोड़कर उसे चोरी कर लिया गया. इसके बाद मेन दरवाजे के लॉक को तोड़ा फिर ऑफिस के चैंबर का पूरा ग्लास तोड़ा गया. जायसवाल ने बताया कि उनके ऑफिस के दराज को भी अज्ञात चोर द्वारा तोड़कर उसमें रखे 5 से 7 हजार रुपए चोरी किया गया. चोरी की घटना के बाद होटल संचालक ने पुलिस गश्त में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, चोरों का हैसला बुलंद है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही है. इसपर ध्यान देना चाहिए और गश्त को तेज करना चाहिए.
अम्बिकापुर कोतवाली थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि, घड़ी चौक और गांधी चौक के बीच श्यामलाल का जायसवाल होटल है. वहां पर कोई अज्ञात चोर द्वारा रात में दुकान में घुसकर लगभग 22 हजार रुपए नकद चोरी करने की बात सामने आई है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
पुलिस जांच में जुटी है, जल्द ही गिरफ्तारी करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि, अभी तक एक आदमी दिख रहा है, जो मंकी कैप लगाया हुआ है. फुटेज में स्पष्ट नहीं आ रहा है. लेकिन लोकल ही आसपास के व्यक्ति के होने की आशंका है. जो बाहरी व्यक्ति टाइप का नहीं लग रहा है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया मौके पर जाकर मुआयना किया है. फुटेज और आसपास के संदेहियों पर नजर रखी जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
बड़ी चोरियों का अब तक खुलासा नहीं
गौरतलब है कि अम्बिकापुर में लंबे समय से चोर पुलिस और शहरवासियों के लिए सिर दर्द बन हुए है. छोटी चोरियों को पुलिस बड़ी आसानी के हैंडल कर ले रही है. लेकिन बड़े चोर पुलिस के हाथ से काफी दूर है. अक्टूबर महीने ने शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में स्थित जिस इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद इलेक्ट्रिक बोर्ड पर "I Love You 108" लिखा था. उसी दुकान में तीसरी बार चोरों ने हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती दी है. 29 नवंबर की रात को अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर लगभग 1 लाख 60 हजार का सामान पार कर दिया है. दुकान संचालक ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली अम्बिकापुर में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दुकान संचालक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के भीतर उसके दुकान में यह तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दूसरी बार 13 अक्टूबर की रात को नकाबपोश चोर ने वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान उक्त दुकान में लगभग 2 लाख रुपए की चोरी हुई थी.
इसे भी पढ़ें:
Durg Road Accident: सड़क हादसे में चौकी प्रभारी की मौत, ट्रक और बाइक में हुई थी जोरदार टक्कर